UP के इन शहरों में रेजिडेंशियल-कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका

Spread the love

Up Property News: यूपी के इन शहरों में रेजिडेंशियल-कमर्शियल प्रॉपर्टी खरीदने का मौका है। उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद बहुत जल्दी कई शहरों (Cities) में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी (E-Auction) करेगा। यह नीलामी विभिन्न योजनाओं में बची आवासीय और अनावासीय संपत्तियों के लिए होगी। अगर आप प्रॉपर्टी (Property) खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है। पढ़िए पूरी खबर…

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः दिल्ली को केजरीवाल सरकार का तोहफ़ा..प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री आसान

Pic Social Media

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद (Awas Vikas Parishad) जल्द ही कई शहरों में आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों की ई-नीलामी करने जा रहा है। यह ई-नीलामी विभिन्न योजनाओं में बची आवासीय और अनावासीय संपत्तियों की होगी। अगर आप प्रॉपर्टी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए शानदार मौका हो सकता है।

इस ई-नीलामी में आपको कम कीमत पर अच्छी प्रॉपर्टी (Property) मिल सकती है। इसमें हिस्सा लेने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आपको कुछ टोकन अमाउंट भी जमा करना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हजारों की संख्या में फ्लैट भी बचे हैं, जो अभी तक नहीं बिके हैं। इससे परिषद के कई 100 करोड़ रुपये अभी तक फंसे हुए हैं। परिषद अपनी संपत्तियों को निकालकर दूसरी टाउनशिप (Township) लांच करने की तैयारी में है।

जानिए किन शहरों में नीलामी होगी?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आवास-विकास परिषद (Housing Development Council) की ओर से गाजियाबाद, आगरा, मुरादाबाद, लखनऊ, कानपुर, इटावा, मेरठ, शाहजहांपुर, हरदोई और गोण्डा आदि शहरों में ई-नीलामी की जाएगी। इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। बता दें कि व्यावसायिक प्लॉट और संपत्तियों के लिए 28 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होना है। इसकी ई-नीलामी 29 दिसंबर को होगी। इसी के साथ ग्रुप हाउसिंग, नर्सिंग होम और पेट्रोल पंप आदि के लिए रजिस्ट्रेशन 29 दिसंबर तक होंगे। इसकी ई-नीलामी 30 दिसंबर को होगी।

आप यहां से भी लें सकते है जानकारी

आवास विकास परिषद ने अपनी वेबसाइट (Website) पर आवासीय और व्यावसायिक संपत्तियों का पूरा ब्यौरा आनलाइन अपनी वेबसाइट upavpauction.procure247.com पर जानकारी अपडेट है। खरीददार इनके बारे में यहां से ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। वहीं खरीदारों को अंतिम तिथि आज यानी 28 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन होना है। इसके बाद ही वह नीलामी में शामिल हो सकेंगे।