Noida

Noida के इन सेक्टर्स में प्लॉट लेकर घर बनाने का मौका..ये रही पूरी डिटेल

Spread the love

Noida में प्लॉट लेने का शानदार मौका, पढ़िए पूरी डिटेल

Noida News: अगर आपका भी सपना दिल्ली-एनसीआर में घर लेने का है तो यह खबर आपको खुश कर देने वाली है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली से सटे हुए उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में अलग-अलग सेक्टरों में रिहायशी प्लॉट (Plot) की योजना लॉन्च हो गई है। दिवाली (Diwali) से पहले आप भी इस प्लॉट योजना में अपनी सुविधानुसार अलग-अलग साइज के प्लॉट खरीद सकेंगे।
ये भी पढ़ेंः Noida Expressway पर सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर..जरूर पढ़ें

Pic Social Media

प्राप्त जानकारी के मुताबिक नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) ने 25 आवासीय प्लॉटों की योजना लॉन्च कर दी है। इस योजना में आगामी 25 अक्टूबर तक ही आवेदन लिया जाएगा। यह प्लॉट शहर के अलग-अलग 7 सेक्टरों में हैं। इन प्लॉटों का आवंटन ई-बोली के माध्यम से होगा।

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक ये प्लॉट सेक्टर-30, सेक्टर 43, सेक्टर 44, सेक्टर 99, सेक्टर 105, सेक्टर 122 और सेक्टर 151 में हैं। इनमें से सिर्फ सेक्टर-151 में नए प्लॉट हैं, बाकी सेक्टरों में सरेंडर किए गए या आवंटन रद्द हुए ही प्लॉट हैं। पैसा जमा न करने और दूसरे कारण से इन प्लॉटों के आवंटन कैंसिल किए गए थे।

ये भी पढ़ेंः Noida School Bus: लापरवाह ड्राइवर ने बच्चों की जिंदगी दांव पर लगा दी! देखिए वीडियो

ई-बोली के माध्यम से होगा आवंटन

आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की इस योजना में 120 से लेकर 450 वर्ग मीटर तक के प्लॉट हैं। जिनका आवंटन दूसरी योजनाओं की तरह ई-बोली के माध्यम से ही किया जाएगा। जो सबसे ज्यादा ऊंची बोली लगाएगा, उसी को प्लॉट आवंटित किया जाएगा।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

प्राधिकरण के अधिकारियों ने जानकारी दी कि जिन सेक्टर में ये प्लॉट हैं, उसका आवंटन रेट प्लॉट का रिजर्व प्राइज होगा। अधिकारियों के मुताबिक इस महीने आवेदन का समय समाप्त होने के बाद अगले महीने ई-बोली की प्रक्रिया की जाएगी। आवेदन करने वालों को बोली की तारीख और समय ई-मेल के माध्यम से बता दिया जाएगा। प्राधिकरण अधिकारियों ने जानकारी दी कि अभी 25 से अधिक और प्लॉट खाली पड़े हुए हैं, जिन पर कोई विवाद नहीं है। इन प्लॉटों को दूसरे चरण की योजना में लाया जाएगा।

आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में नोएडा प्राधिकरण ( Noida Authority ) 376 आवासीय प्लॉटों की योजना लेकर आया था। ये प्लॉट सेक्टर-41, 43, 44, 47, 48, 49, 51, 52, 53, 56, 61, 70, 71, 72 में थे।