Delhi

Delhi में सस्ता फ़्लैट ख़रीदने का मौक़ा..पढ़िए A2Z डिटेल

Spread the love

Delhi में सस्ता घर खरीदने का है शानदार मौका, पढ़िए पूरी डिटेल

DDA Flats: अगर आप भी राजधानी दिल्ली (Delhi) में अपना आशियाना बनाना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। आपको बता दें कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (Delhi Development Authority) ने अपनी सस्ता घर स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन (Registration) शुरू कर दिया है। इस बार सस्ता घर स्कीम के तहत सबसे ज्यादा 34177 फ्लैट्स का आंवटन होगा। दिल्ली (Delhi) में घर लेने लेना चाहते हैं तो कुल 39881 फ्लैट्स का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी (DDA) की कुल तीन स्कीम्स में ये फ्लैट्स बेचे जा रहे हैं। फ्लैट की बुकिंग 10 सितंबर से शुरू होगी और 31 मार्च 2025 तक ये स्कीम ओपन रहेगी। इस स्कीम की खास बात यह है कि इस स्कीम में ऑफर किए जा रहे सभी फ्लैट्स रेडी टू मूव हैं।

ये भी पढ़ेंः Noida: Supertech की इस पॉश सोसायटी में लगी आग..मौके पर अफरातफ़री

Pic Social media

जानिए कितनी है फ्लैट की कीमत

DDA की स्कीम सस्ता घर में बनाए जा रहे कुल 34177 फ्लैट्स की कीमत 11.90 लाख से 25.6 लाख रुपए तक है। इसमें रोहिणी में कुल 726 फ्लैट्स हैं, जो LIG हैं। इस स्कीम के तहत सबसे सस्ता घर नरेला में मिलेगा। लेकिन इस स्कीम में सभी फ्लैट्स के लिए ‘पहले आओ, पहले पाओ’ स्कीम के तहत बेचे जाएंगे। DDA ने इस बार फ्लैट्स कैटेगरी को तीन स्कीम में बांट दिया है। पहली सस्ता घर, दूसरी मध्यम वर्गीय और तीसरी DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024 है।

सस्ता घर हाउसिंग स्कीम के बारे में जानिए

कौन से फ्लैट मिलेंगे- LIG और EWS
जानिए कहा हैं लोकेशन- रामगढ़ कॉलोनी, सिरसपुर, रोहिणी, लोकनायक पुरम, और नरेला.
कीमत क्या है- 11.90 लाख रुपए से शुरू
कुल फ्लैट्स कितने हैं- 34177
आवंटन किस प्रकार होगा-पहले आओ, पहले पाओ

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: Mahagun Mantra 2 में जन्माष्टमी के आयोजन की तैयारी शुरू

कहां-कहां मिल रहे हैं फ्लैट्स?

Pic Social media

सस्ते घर की कितनी कीमत?

Pic Social media

मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024

DDA ने दूसरी स्कीम मध्यम वर्गीय हाउसिंग स्कीम 2024 भी लॉन्च की है। इस स्कीम में कुल 5,531 फ्लैट्स शामिल किए गए हैं। इसमें जसोला, लोकनायकपुरम और नरेला में HIG, MIG, LIG और EWS फ्लैट्स हैं। इस स्कीम के तहत फ्लैट्स की शुरुआती कीमत 29 लाख रुपए है। वहीं, जसोला में 89 HIG फ्लैट्स बिक्री के लिए रखे गए हैं। इनकी कीमत 2.08 करोड़ से लेकर 2.18 करोड़ रुपए तक है।

मध्यम वर्गीय स्कीम के तहत कहां-कहां फ्लैट्स

Pic Social media

मध्यम वर्गीय स्कीम के तहत फ्लैट्स की कीमत

Pic Social media

DDA द्वारका हाउसिंग स्कीम 2024

DDA की सबसे प्रीमियम हाउसिंग स्कीम का नाम है द्वारका हाउसिंग स्कीम। डीडीए की इस स्कीम में कुल 173 प्रीमियम फ्लैट्स तैयार किए गए हैं। इसमें द्वारका के सेक्टर 14, 16B और 19B में MIG, HIG और उच्च श्रेणी के फ्लैट्स बेचे जाएंगे। इन सभी फ्लैट्स का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से होगा। फ्लैट की शुरुआत कीमत 1.28 करोड़ रुपए, और अधिकतम कीमत 5.19 करोड़ रुपए है।

प्रीमियम फ्लैट्स के लोकेशन और कीमत

DDA के रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। रजिस्ट्रेशन फीस 2500 रुपए है। EWS फ्लैट्स की बुकिंग के लिए 50 हजार रुपए जमा कराने होंगे। LIG के लिए 1 लाख रुपए, MIG के लिए 4 लाख रुपए और HIG के लिए 10 लाख रुपए जमा करने होंगे। 10 सितंबर से फ्लैट की बुकिंग शुरू हो जाएगी। रजिस्ट्रेशन अमाउंट और बुकिंग अमाउंट नॉन रिफंडेबल है।