Punjab में सरकारी नौकरी का मौका..CM मान ने किया बड़ा ऐलान

Spread the love

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने बड़ा ऐलान किया है। पंजाब में सरकारी नौकरी (Government Job) का मौका मिलेगा। बता दें कि पंजाब सरकार (Punjab Government) ने विभिन्न पदों के लिए विभागीय परीक्षाओं का ऐलान किया है। अधिकारियों की ये विभागीय परीक्षाएं महात्मा गांधी स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सेक्टर-26 चंडीगढ़ में 22 से 26 जुलाई तक करवाई जाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः पंजाब में जन लोक अदालतें फिर की जाएंगी शुरू: जिम्पा

ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।

आपको बता दें कि पर्सोनल विभाग (Personnel Department) के अधिकारी ने बताया कि सहायक कमिश्नर अतिरिक्त सहायक कमिश्नर, आईपीएस अधिकारी, तहसीलदार/राजस्व विभाग के अधिकारियों, वन विभाग के अधिकारियों, कृषि/धू-संभाल/बागवानी विभाग के अधिकारियों, पशुपालन विभाग के अधिकारियों, मछली पालन विभाग के अधिकारियों, जेल और डेयरी विभाग के अधिकारियों, सहकारिता विभाग के अधिकारियों की परीक्षाएं होंगी।

इसके अतिरिक्त ब्लॉक विकास एवं पंचायत अधिकारियों, एलसीएस, श्रम विभाग और रोजगार विभाग के अधिकारियों और कर एवं आबकारी विभाग के साथ संबंधित अधिकारियों के पदों के लिए भी परीक्षाएं करवाई जाएंगी।

ये भी पढ़ेः दिव्यांगों को पंजाब की मान सरकार का बड़ा तोहफ़ा

चंडीगढ़ को अपने आवेदन भेज सकते हैं

अधिकारी ने बताया कि परीक्षा देने के इच्छुक अधिकारी अपने विभागों (Departments) के माध्यम से 28 जून तक सचिव पर्सोनल विभाग और सचिव विभागीय परीक्षा समिति (पी.सी. एस. शाखा), पंजाब सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ को अपने आवेदन भेज सकते हैं।