Ram Navami पर CM योगी ने किया कन्या पूजन..कहा राम देश के आदर्श

Spread the love

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम और गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज राम नवनी के पावन अवसर पर गोरक्षपीठ की परंपरा के अनुसार गोरखनाथ मन्दिर (Gorakhnath Temple) में विधि-विधान से कन्या पूजन किया। नवमी तिथि के अनुष्ठान की कड़ी में गोरखनाथ मंदिर के नव भोजनालय में आयोजित कन्या पूजन कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 दुर्गा स्वरूपा कुंवारी कन्याओं के पांव पखारे, उनका पूजन किया, चुनरी ओढाई, आरती उतारी, श्रद्धापूर्वक भोजन कराया और दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्यमंत्री योगी ने परम्परा का निर्वहन करते हुए बटुक पूजन भी किया।
ये भी पढ़ेंः Loksabha Election 2024: हरियाणा के CM सैनी का कांग्रेस पर तंज, कहा- मोदी के सामने सब फीके

नवरात्रि कि नवमी तिथि के अनुष्ठान में सीएम योगी ने सबसे पहले कुंवारी कन्याओं के पांव धुले। उनके माथे पर रोली, चंदन, अक्षत आदि का तिलक लगाया। चुनरी ओढ़ाकर एवं दक्षिणा प्रदान कर आशीर्वाद लिया। पूजन के बाद इन कन्याओं को मंदिर की रसोई में तैयार हुए ताजा भोजन प्रसाद सीएम ने अपने हाथों से परोसा।

ये भी पढ़ेंः डॉ महेश शर्मा के लिए दोबारा नोएडा आएंगे CM योगी..अमित शाह-राजनाथ के भी आने की चर्चा

कन्याओं के अतिरिक्त बड़ी संख्या में पहुंचे बटुकों को भी श्रद्धापूर्वक भोजन कराकर उपहार और दक्षिणा दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यह भी ख्याल रखते रहे कि किसी भी कन्या या बटुक की थाली में भोजन प्रसाद की कोई कमी न रहे। इसे लेकर वह मंदिर की व्यवस्था से जुड़े लोगों को निर्देशित करते रहे।
नवमी पूजन के बाद सीएम ने प्रदेशवासियों को वासन्तिक नवरात्र और रामनवमी की बधाई और शुभकामनाएं दी। और कहा कि यह पर्व हमें भगवान राम जैसा जीवन जीने की प्रेरणा देता है। इसी क्रम में योगी गोरखनाथ मन्दिर परिसर में स्थापित श्रीराम दरबार गए और रामनवमी के अवसर पर भगवान राम की पूजा की।