अब ATM से मिलेगा पानी..इस सरकार ने शुरू की पहल

Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

अभी तक आप ATM से पैसे निकालते थे लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि अब आप एटीएम से पानी भी निकाल सकेंगे। दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने शहर के स्लम एरिया और जेजे क्लस्टर में शुद्ध पानी के लिए वाटर ATM की शुरुवात की है।जहां एक दिन में एक कार्ड से 20 लीटर पानी आसानी से उपलब्ध होगी।

ये भी पढ़ें: Noida की सोसायटी..जहां हर शाम घरों में कैद हो जाता है 650 परिवार

ये भी पढ़ें: Traffic Update: गाड़ी वाले दें ध्यान..धड़ाधड़ कट रहे हैं चालान

सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी शुरूआत सोमवार को हरिनगर के खजान बस्ती मायापुरी से की है। केजरीवाल सरकार दिल्ली के उन सभी इलाक़ो में वाटर ATM लगाएगी जहां पर कानूनी कारणो से पानी की लाइन नहीं डाली जा सकती।

दिल्ली में फिलहाल 4 पानी के एटीएम लगा दिए गए हैं और 2500 के करीब कार्ड भी बन गए है जिसके माध्यम से वो आसानी से 20 लीटर पानी ले रहे है।इससे यहां रहने वाले लोगों की दिल्ली जल बोर्ड के वाटर टैंकर पर निर्भरता कम हो जाएगी।

दिल्ली सरकार ने पिछले साल ही वाटर एटीएम लगाए जाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी थी। और उनका लक्ष्य पूरे दिल्ली में 500 वाटर ATM लगाने का है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

READ: Noida news-Greater Noida News-khabrimedia-latest local news-latest noida news-latest greater noida news,khabrimedia, Latest News Top news-Latest Noida news-latest News-Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi