आपने Supertech के इन प्रोजेक्ट्स में फ्लैट लिया तो खुश हो जाओ!

Spread the love

बड़ी खुशखबरी उन फ्लैट खरीददारों के लिए जिन्होंने सुपरटेक(Supertech Project) के तमाम प्रोजेक्ट्स में से किसी एक में अपना फ्लैट लिया है। पैसे जमा करा दिए। लेकिन, अब तक घर नहीं मिला। ऐसे में अब उन निवेशकों की आस पूरी होने के संकेत मिल गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में भी सुपरटेक (Supertech in Supreme Court) ने इस संबंध में जानकारी दे दी है। अब नोएडा में उनके घर का सपना अब पूरा हो जाएगा।

दरअसल, सिंगापुर के ओकट्री कंपनी के निवेश से सुपरटेक में घर बुक करा चुके 20,000 से अधिक खरीदारों के घर का सपना पूरा होने की उम्मीद बंध गई है। 16 परियोजनाओं में कुल 27,476 फ्लैट बनाए जाएंगे। इसके पहले चरण में 2 साल में 20,000 उन लोगों को फ्लैट मिलेंगे, जिन लोगों ने इन परियोजनाओं में बुकिंग कराई गई थी।

सुपरटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा के दावे के मुताबिक 3 सालों में फ्लैटों का निर्माण कार्य पूरा कर सौंपेंगे, इसका प्रस्तावित प्लान बनाकर सुप्रीम कोर्ट में भी सौंप दिया है। सुपरटेक के इस कदम से पिछले 12 सालों से घर का इंतजार कर रहे लोगों की उम्मीदों को नई उम्मीद जगी है। (सौ. एनबीटी)

READ: Supertech Residents, Supertech Limited, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,