NEET UG

Noida: नोएडा में समोसे बेचने वाले के बेटे ने पास की NEET UG की परीक्षा..बनेगा डॉक्टर

Spread the love

समोसा बेचने वाले के बेटे देखा डॉक्टर बनने का सपना, पास किया NEET UG की परीक्षा

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में समोसे बेचने वाले एक व्यक्ति के बेटे ने नीट यूजी (NEET UG) की परीक्षा पास कर ली है। उसने 720 में से 664 नंबर प्राप्त किए हैं। सोशल मीडिया पर अब इस छात्र की कहानी तेजी से वायरल हो रही है। समोसा बेचने वाले व्यक्ति के पुत्र का नाम सन्नी कुमार (18) है।
ये भी पढ़ेंः Delhi Metro के पुरुष यात्रियों के लिए ज़रूरी ख़बर

सन्नी कुमार (Sunny Kumar) पढ़ाई के साथ-साथ अपने पिता की दुकान भी संभालने का काम भी करता है। दोपहर 2 बजे तक स्कूल में पढ़ता है, जिसके बाद दुकान पर आकर समोसे बेचता है लगभग 5 घंटे तक काम करने के बाद वह फिर घर जाकर पढ़ाई करता है। चूंकि उसका सपना एमबीबीएस में दाखिला लेना था।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा से Ghaziabad के ईस्टर्न पेरीफ़ेरल का इस्तेमाल करने वाले..ज़रूरी खबर पढ़ लें

3 बजे रात तक करता था पढ़ाई

इस वजह से उसने नीट एग्जाम (NEET Exam) देकर अच्छे नंबरों से पास किया है। सन्नी घर पर भी फ्री का वाईफाई लेकर रात में पढ़ाई करता था। रात में तीन बजे तक पढ़ता था। 6 घंटे तक तक काम करने के बाद भी बेहतर रिजल्ट लाने पर सब उसकी सराहना कर रहे है।

दुकान पर भी करता है पिता की मदद

नीट की परीक्षा पास करने वाले सन्नी का कहना है कि वह पढ़ाई करने के साथ दुकान पर पिता की सहायता करता है। ऐसे में जब कभी उसका सिर दर्द होता था, तो वह दवाई लेता था। उसे लगा कि दवा लेने से कैसे सिरदर्द खत्म होता है। बस यही जानने के लिए उसने डॉक्टर बनने की ठान ली। सन्नी की पढ़ाई के प्रति रूचि और डॉक्टर बनने की ललक को देखते हुए एक समाजसेवी ने उसे 6 लाख रुपये की मदद और मेडिकल कालेज में ट्यूशन फीस जमा करवाने का आश्वासन दिया है।

मां और दोस्तों से मिली प्रेरणा

सनी ने बताया कि उनको यह प्रेरणा उनकी मां और दोस्तों से मिली है। उनका यह सफर उन छात्रों के लिए आशा की किरण है, जो मेडकल फील्ड में कुछ करना चाहते हैं। 18 साल के सनी कुमार अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपनी समोसे की दुकान को भी संभालते थे।

कमरे की दीवारों पर नोट्स ही नोट्स

सनी ने NEET की तैयारी फिजिक्स वाला के कोर्स के माध्यम से की है। सोशल मीडिया पर उनकी कहानी को शेयर करते हुए बताया गया कि कैसे सनी ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। वीडियो में NEET UG की परीक्षा पास करने वाले सनी कुमार का कमरा दिखाया गया है। इस वीडियो फुटेज में सनी के कमरे की दीवारों पर लगे स्टडी नोट्स दिखाई देते हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या ये शॉर्ट नोट्स हैं तो सनी बताते हैं कि इसमें सारे टॉपिक्स कवर कर लिए गए हैं।