Noida RTO

Noida RTO: लाइसेंस से लेकर पेपर रिन्यू..सब कुछ एक क्लिक पर होगा

Spread the love

Noida RTO से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर, एक क्लिक पर होगा सारा काम

Noida RTO: उत्तर प्रदेश के नोएडा में परिवहन कार्यालय (Transport Office) से जुड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा आरटीओ (Noida RTO) को ऑनलाइन मोड में डेवलप करने की तैयारी है। आरटीओ ऑफिस में 1 सितंबर से वाहनों से जुड़े किसी भी प्रकार के काम के लिए आपको ऑनलाइन स्लॉट ही लेना होगा। अभी तक सिर्फ ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License) से जुड़े काम सारथी 4.0 पोर्टल (Sarathi 4.0 Portal) के माध्यम से ऑनलाइन मोड़ से हो रहे हैं।

ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा के प्राइवेट स्कूलों को यूपी शिक्षा विभाग का फरमान

Pic Social Media

इसी तरफ अब वाहनों के रजिस्ट्रेशन (Registration) से लेकर रिन्युअल समेत हर काम के लिए वाहन मालिकों को अपॉइंटमेंट लेकर ही आरटीओ ऑफिस (RTO Office) जाना होगा। एआरटीओ प्रशासनिक सियाराम वर्मा ने जानकारी दी कि धीरे-धीरे परिवहन विभाग की सभी सेवाएं ऑनलाइन हो रही हैं। 1 सितंबर से कई काम ऑनलाइन स्लॉट बुक करने के बाद ही होंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आरटीओ ऑफिस (RTO Office) की तरफ से ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग की सुविधा से वाहन मालिकों को जहां एक तरफ लंबी लाइन से छुटकारा मिल जाएगा तो वहीं दूसरी तरफ बड़ा फायदा मिलने वाला है। वाहन मालिकों को अभी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन से लेकर बाकी के कामों के लिए ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। अधिकारियों से मिलने और काम पूरा कराने के लिए काफी पैसे भी खर्च हो जाते थे। इस प्रकार की तमाम परेशानियों से अब उन्हें छुटकारा मिलने जा रहा है। आरटीओ ऑफिस और वाहन मालिक के बीच से दलालों को बाहर करने में यह सुविधा कारगर हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा की मिठाई की दुकानों पर हड़कंप क्यों मचा है?

ये सुविधाएं भी होंगी ऑनलाइन

वाहन का ट्रांसफर
रजिस्ट्रेशन की दूसरी प्रति
लोन निरस्त कराना
वाहन पर लोन चढ़वाना

अभी ये सुविधाएं हैं ऑनलाइन

आपको बता दें कि वाहनों का टैक्स जमा करने की सुविधा पूरी तरह से ऑनलाइन मोड़ में ही चल रही है।
परमिट के लिए ऑनलाइन अप्लाई होते हैं। इसके बाद परिवहन विभाग जांच कर ऑनलाइन परमिट जारी करता है।
लर्नर लाइसेंस की व्यवस्था 2022 से ऑनलाइन है। लोग घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा देकर लर्निंग डीएल प्राप्त कर सकते हैं।

जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी होगी समाप्त

गौतमबुद्ध नगर के 10 हजार ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी अब भी बरकरार है। इस पर परिवहन आयुक्त (आईटी) सुनीता वर्मा ने बताया कि सारथी पोर्टल के वजन वन को वर्जन-2 में अपग्रेड किया गया है। इसलिए, पेंडेंसी बढ़ गई थी। बैकलॉग में जो भी ड्राइविंग लाइसेंस हैं, उन्हें जल्द से जल्द आवेदकों को भेजा जा रहा है। बहुत ही जल्द ड्राइविंग लाइसेंस की पेंडेंसी समाप्त हो जाएगी।