Noida: पुलिस कमिश्नर ने कई चौकी इंचार्ज पर गिराई गाज़

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में पुलिस कमिश्नर (Police Commissioner) ने पुलिस विभाग में के अधिकारियों पर ठीक ढंग से काम न करने के चलते बड़ा एक्शन लिया है। नोएडा में पुलिस की लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करने का सिलसिला जारी है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह (Police Commissioner Lakshmi Singh) ने कार्य और विवेचना में लापरवाही बरतने पर सेक्टर-18 चौकी प्रभारी मनोज मलिक को निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Noida: ग्रैंड अजनारा हेरिटेज के नए AOA और उनकी टीम से मिलिए

ये भी पढे़ंः IAS PCS Transfer: यूपी में IAS-PCS अफ़सरों के तबादलों की लिस्ट देखिए

सेक्टर 18 (Sector 18) चौकी प्रभारी पर आरोप है कि जनशिकायतों का भी सही से निस्तारण नहीं किया जा रहा था। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह की ओर से चौकी प्रभारी के निलंबन की कार्रवाई की गई है। जिसकी पुष्टि डीसीपी हरीश चंदर ने की है। इससे पहले महिला संबंधी अपराध की विवेचना में लापरवाही बरतने पर फेज दो थानाक्षेत्र स्थित एनएसईजेड चौकी प्रभारी रणधीर सिंह को निलंबित किया गया था। साथ ही लापरवाही बरतने पर ही शनिवार को अट्टा चौकी प्रभारी कृष्णवीर सिंह को भी लाइन हाजिर किया गया था। अधिकारियों के मुताबिक आगे भी लापरवाही बरतने पर प्रभारियों के खिलाफ ऐसी ही सख्त कार्रवाई होती रहेगी।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi