सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा में कालिंदी कुंज से दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर अंडरपास (Underpass) बनाया जाएगा। इस परियोजना के लिए अगले महीने टेंडर (Tender) जारी कर दिया जाएगा। इस अंडरपास के जरिये लोग महामाया फ्लाईओवर और ओखला पक्षी विहार के बीच बनने वाले वेस्ट टू वंडर पार्क (West to Wonder Park) में आ-जा सकेंगे।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः नोएडा से दिल्ली फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..नहीं मिलेगा जाम!
ये भी पढ़ेः दिल्ली में आया डायनासोर, बच्चों को दिखाने की कर लें तैयारी
करीब 7.5 मीटर चौड़ा और 30 मीटर लंबा होगा
नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि कालिंदी कुंज (Kalindi Kunj) से आकर दलित प्रेरणा स्थल की ओर जाने वाली सड़क पर फर्नीचर मार्केट के पास अंडरपास बनेगा। यह करीब 7.5 मीटर चौड़ा और 30 मीटर लंबा होगा। इसको करीब एक करोड़ 90 लाख रुपये की लागत से बनाया जाएगा। सीईओ ने अंडरपास बनाने के लिए सहमति दे दी है। अब अगले 10-15 दिन में टेंडर जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में अंडरपास का काम वर्ष 2024 के जनवरी से फरवरी तक शुरू होने की उम्मीद है।
जेड-टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी का चयन
वेस्ट टू वंडर पार्क के नाम में बदलाव कर नोएडा जंगल ट्रेल (Noida Jungle Trail) कर दिया गया है। जंगल ट्रेल में लगने वाली आकृतियों का काम संबंधित एजेंसी ने शुरू भी करवा दिया है। प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि पार्क निर्माण को जेड-टेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी का चयन किया हुआ है। यह एजेंसी पहले दिल्ली में भारत दर्शन पार्क और वर्ल्ड ऑफ सेवन वंडर्स पार्क भी बना चुकी है। ये पार्क बनाने के लिए प्राधिकरण ने दिल्ली के वेस्ट टू वंडर पार्क का मॉडल देखा था।
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया है कि दिसंबर में मौके पर काम नजर आने लगा है। यह पार्क 18.27 एकड़ में बनेगा। इसकी डीपीआर और डिजाइन फाइनल (final Design) हो गई है। यह पीपीपी मॉडल पर बनाया जाएगा। इस पार्क में लोग आसानी से मेट्रो के जरिये भी पहुंच सकेंगे। बॉटेनिकल गार्डन से जनकपुरी के बीच चलने वाली मजेंटा लाइन के ओखला पक्षी विहार मेट्रो से उतरकर चंद कदम चल लोग पार्क में पहुंच सकेंगे।
नोएडा का यह पार्क प्रदेश में सबसे बड़ा होगा
यह पार्क प्रदेश का सबसे बड़ा वेस्ट टू वंडर पार्क (West to Wonder Park) होगा। अभी छोटे-छोटे पार्क कुछ जगहों पर बने हैं। प्राधिकरण ने इसी साल नोएडा के सेक्टर 78 में वेदवन पार्क बनाकर तैयार कराया है। यहां पर वेदों के साथ ऋषियों के बारे में भी काफी जानकारी दी गई है। ऐसा पार्क भी पूरे प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में कहीं नहीं है। यहां पर लेजर लाइट साउंड शो भी संचालित होता है। रोजाना हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। अधिकारियों का दावा है कि वेस्ट टू वंडर भी दिल्ली-एनसीआर का सबसे खास पार्क होगा।
पार्क में वन्य जीवों की आकृति बनाई जाएंगी
वेस्ट टू वंडर पार्क चिड़ियाघर की थीम (Zoo Theme) पर बनाया जाएगा। पार्क के अंदर कबाड़ से बनी डायनासोर, गैंडा, मगरमच्छ, अजगर और बंदर की आकृतियां होंगी। इसके साथ ही छोटी आकृतियों में सुंदर-सुंदर चिड़ियां भी कबाड़ से बनी हुई होंगी। हरियाली प्राकृतिक रूप से विकसित की जाएगी। इसके लिए एक खुली जीप और एक बस की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए पूरा ट्रैक भी बनेगा।