Jaypee Hospital

Noida: Max का होगा Jaypee Hospital..मरीज़ों को मिलेगी ख़ास सुविधा

Spread the love

Noida: Jaypee Hospital का अधिग्रहण करेगा मैक्स, मरीजों को मिलेगी विशेष सुविधाएं

Noida News: जेपी हॉस्पिटल (Jaypee Hospital) से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि जयप्रकाश हेल्थकेयर में मैक्स ने 64% हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान कर दिया है। यह सौदा 1,660 करोड़ रुपये में होगा। इससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा में स्वास्थ्य सेवा और भी बेहतर हो जाएगी। मैक्स हेल्थकेयर (Max Healthcare) को नोएडा के 500 बेड वाले जयप्रकाश अस्पताल का नियंत्रण मिलेगा। मैक्स हेल्थकेयर ने लक्षदीप ग्रुप के साथ एक समझौता कर लिया है।
ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली से फरीदाबाद जाने वाले सावधान, अंडरपास में पानी भरने से एक की मौत

Pic Social media

लक्षदीप ग्रुप, जयप्रकाश हेल्थकेयर लिमिटेड (JHL) का प्रमोटर है। JHL अभी दिवालियापन की कार्रवाई का सामना कर रहा है। मैक्स हेल्थकेयर के चेयरमैन और एमडी अभय सोई के मुताबिक हम एक ऐसी रणनीति बना रहे हैं, जो सभी हितधारकों की मांगों को पूरा करेगा। साथ ही, टिकाऊ तरीके से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देने को प्राथमिकता देगा। हम आने वाले कुछ सालों में नोएडा की प्रमुख सुविधा को 1,200 बेड तक विस्तारित करने की योजना पर काम कर रहे हैं।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

नोएडा में जेपी का है इतने बेड का हॉस्पिटल

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर हॉस्पिटल के साथ ही जयप्रकाश हेल्थकेयर के उत्तर प्रदेश में 2 अन्य अस्पताल हैं, जो बुलंदशहर और अनूपशहर में स्थित है। नोएडा का प्रमुख अस्पताल 376 बेडों का है। यहां हर साल करीब 2.5 लाख मरीजों का इलाज होता है। बुलंदशहर के अस्पताल में 200 बेड हैं, जबकि अनूपशहर वाला फिलहाल चालू नहीं है। कंपनी ने बताया कि इस अधिग्रहण से मैक्स हेल्थकेयर के नेटवर्क में वृद्धि होगी और एनसीआर में और स्थिति और मजबूत होगी।

ये भी पढ़ेंः Ghaziabad से हैरान करने वाली खबर, पढ़ेंगे तो गुस्सा जरूर आएगा

जेपी के लेनदारों को मैक्स करेगा रीपेमेंट

इस समझौते के अनुसार मैक्स, जयप्रकाश हेल्थकेयर लिमिटेड के वित्तीय लेनदारों के स्वीकृत दावों का रीपेंमेट करेगा। इसके साथ ही कंपनी में 64% हिस्सेदारी प्राप्त करेगा। बाकी हिस्सेदारी के लिए कॉल और पुट ऑप्शन होगा। जयप्रकाश हेल्थकेयर ने पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान 421 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया और साल 2023-24 के लिए 70 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया। यह सौदा अगले 30 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। यह नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल द्वारा अनुमोदित पुनरुद्धार योजना के मुताबिक होगा। यह सौदा दिवालियापन का सामना कर रही तीन जयप्रकाश समूह की कंपनियों में से दो के समाधान का प्रतीक है। सबसे बड़ी कंपनी जयप्रकाश इंफ्राटेक, सुरक्षा समूह के साथ अंतिम समाधान के करीब है।