Noida

Noida: सेक्टर 62 से ममूरा होगा जाम फ्री..पढ़िए पूरी ख़बर

Spread the love

Noida: सेक्टर 62 से ममूरा तक नहीं मिलेगा जाम, जानिए क्या है प्लान

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब दिल्ली-नोएडा और मेरठ जाने वाले लोगों को जाम का झाम नहीं सताएगा। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi-Meerut Expressway) पर जाम खत्म करने की योजना को मंजूरी मिल गई है। साथ ही सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर (Model Town Roundabout) से मामूरा (Mammoora) तक पीक आवर्स में लगने वाले जाम को खत्म करने की योजना को भी नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) के सीईओ डा लोकेश एम (Dr Lokesh M) ने मंजूरी प्रदान कर दी है। सीईओ डा लोकेश एम ने ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें सलाहकार एजेंसी की ओर से प्रजेंटेशन दिखाया गया। सीईओ ने जाम समाप्त करने के लिए किए जाने वाले सभी आवश्यक कार्यों को करने की मंजूरी दे दी है।
ये भी पढ़ेंः Delhi से Gurugram जाने वालों के लिए अच्छी खबर नहीं है

Pic Social media

जानिए जाम को खत्म करने का क्या है प्लान

सेक्टर-62 मॉडल टाउन गोलचक्कर से लेकर मामूरा तक जाम को समाप्त करने के लिए सेक्टर-62 में दो फुटओवर ब्रिज (FOB) बनाए जाएंगे। इसके साथ ही मॉडल टाउन गोलचक्कर को छोटा करके सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इन कार्यों को करने में लगभग 7 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। सेक्टर-62 गोलचक्कर से कुछ दूरी पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे के ऊपर एफओबी बनेगा। दूसरा एफओबी मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास एक्सपो मार्ट के सामने बनाया जाएगा।

गोलचक्कर और सेंट्रल वर्ज किए जाएंगे छोटे

मॉडल टाउन गोलचक्कर के पास सड़क को चौड़ा बनाने के लिए गोलचक्कर को छोटा किया जाएगा। सड़क चौड़ीकरण के लिए गोलचक्कर के पास में बने शौचालय को भी हटा दिया जाएगा। ऑटो स्टैंड को मुख्य सड़क के स्थान पर छिजारसी की तरफ सर्विस रोड पर मेट्रो लाइन के नीचे शिफ्ट कर दिया जाएगा। नोएडा से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे की ओर जाते समय भी गोलचक्कर के पास सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इसके साथ ही सेक्टर-63 वाजिदपुर गांव के सामने सेंट्रल वर्ज को करके सड़क को चौड़ा किया जाएगा। सेक्टर-62 में बनी सोसाइटियों के सामने भी सर्विस रोड और फुटपाथ की चौड़ाई कम करते हुए सड़क का चौड़ीकरा किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: इस सेक्टर को मिलेगा ट्रैफिक जाम से छुटकारा…पढ़िए बड़ी खबर

डीएनडी और फिल्म सिटी पर भी नहीं मिलेगा जाम

डीसीपी ट्रैफिक यमुना प्रसाद ने बैठक में बताया कि डीएनडी पर दिल्ली से ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे की ओर जाने के लिए उतरने वाले लूप की चौड़ाई को बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। सड़क की चौड़ाई एक लेन बढ़ाकर जाम को समाप्त कर सकते हैं। सेक्टर-16ए फिल्म सिटी से महामाया फ्लाईओवर की ओर जाते समय फ्लाईओवर के पास यू-टर्न को बंद किया जाएगा। इसका प्रयोग काफी कम वाहनों द्वारा किया जाता है। यू-टर्न की चौड़ाई ज्यादा होने के कारण भी मुख्य मार्ग पर जाम लगता है।