नोएडा-ग्रेटर नोएडा से फरीदाबाद..सिर्फ 25 मिनट में..पढ़िए ख़बर

Spread the love

जो लोग नोएडा-ग्रेटर नोएडा में रहते हैं और उन्हें फरीदाबाद आना-जाना होता है ये ख़बर उनके लिए है। क्योंकि तय प्लान पर काम हुआ तो हरियाणा रोडवेज की बसें फरीदाबाद से सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा जाएंगी। इस सेवा को मंझावली पुल पर शुरू किया जाएगा। यह दावा परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने किया है। उन्होंने कहा कि नोएडा और फरीदाबाद के बीच बस चलाने को लेकर अधिकारिक तौर पर यूपी सरकार से समझौता होगा, जिसके लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। मंझावली पुल बनने के बाद नोएडा के लिए सीधी बस सेवा शुरू कर दी जाएगी। मंझावली पुल अगले कुछ महीनों में शुरू हो जाएगा, जिसके बाद दोनों शहरों के लिए बेहतर ट्रांसपोर्ट सुविधा दी जाएगी।

pic: social media


फरीदाबाद के लोगों को नोएडा जाने के लिए पहले बदरपुर बॉर्डर जाना होता है। वहां से फिर नोएडा जाने वाली बस पकड़नी होती है। डायरेक्ट बस सेवा न होने से लोगों को दो से तीन जगह बस बदलकर पहुंचना पड़ता है। यमुना नदी पर बन रहे पुल से इन शहरों की नजदीकी बढ़ सकती है। अभी लोगों को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे और कालिंदी कुंज से होकर ग्रेटर नोएडा आना-जाना पड़ता है।
अभी नोएडा, ग्रेटर नोएडा जाने में डेढ़ से दो घंटे लगते हैं। नई सड़क का निर्माण पूरा होने के बाद 20 से 25 मिनट में फरीदाबाद से ग्रेटर नोएडा पहुंचना संभव हो जाएगा। ग्रेटर नोएडा की तरफ से फरीदाबाद, गुड़गांव, पलवल, मथुरा और आगरा की तरफ जाने वाले लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा।

Read:- faridabad, noida, greater noida, palwal, mathura, Aagra, mathura, hariyan roadways, manjhawali pool, gurgaon