Noida-ग्रेटर नोएडा वाले ..जाम से बचना हो तो ये एडवाइज़री पढ़ लीजिए

Spread the love

Noida News: अगर आप भी नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में अपने वाहन लेकर निकले की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिये नहीं आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि नोए़डा में आज किसानों का धरना प्रदर्शन है, जिसको देखते हुए नोएडा पुलिस ने रूट डायवर्जन (Route Diversion) कर दिया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के अनुसार, विभिन्न स्थानों पर धरना प्रदर्शन किया जाना प्रस्तावित है। जिसके चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है।
ये भी पढ़ेंः Noida: जेवर एयरपोर्ट के पास जमीन खरीदने से पहले खबर जरूर पढ़ लें

Pic Social Media

डीसीपी ट्रैफिक अनिल कुमार यादव ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन मंच के नेतृत्व में ग्रामीण दोपहर 1 बजे सेक्टर-5 हरौला बारात घर पर एकत्रित होंगे। यहां से पैदल मार्च कर सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस जाएंगे। ऐसे में आसपास की सड़कों पर ट्रैफिक डायवर्जन किया गया है। इसके साथ ही सेक्टर-24 एनटीपीसी दफ्तर के सामने भी किसान का दूसरा गुट धरने पर बैठा है। वहां भी एतिहयात के तौर पर जरूरत पड़ने पर रास्तों में बदलाव होगा। डीसीपी ने आगे कहा कि लोगों को कोई परेशानी न हो इसके लिए हर मुख्य पॉइंटू पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि कोई भी दिक्कत होने पर लोग हेल्पलाइन नंबर-9971009001 पर संपर्क कर सकते हैं।

सेक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर निठारी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को गिझौड चौक (Gijhod Chowk) से दाहिने मुड़कर होशियारपुर तिराहे की तरफ जाना होगा। सेक्टर 60 से एलीवेटेड के नीचे आकर सेक्टर 12, 20, 22 की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को गिझौड चौक से बांये मुडकर सेक्टर 57 चौक होकर निकाला जाएगा। सेक्टर 18 से एलीवेटेड के नीचे आकर सेक्टर 54, 57, 58, 60 आदि की ओर जाने वाले ट्रैफिक सेक्टर 31/25 चौक से बांये मुडकर मोदी मॉल चौक होकर निकलेंगे।

एडोब चौक से एनटीपीसी, सिटी सेन्टर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक मोदी मॉल चौक होकर सेक्टर 31/25 से जा सकेंगे। चिल्ला बॉर्डर से सेक्टर 15ए, 16, 18, 37 एवं ग्रेटर नोएडा की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 14ए फ्लाईओवर से सैक्टर 15 गोलचक्कर की ओर डायर्वट कर गन्तव्य को जा सकेगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की तरफ से आने वाले रास्ते पर दलित प्रेरणा स्थल पर यातायात ज्यादा होने के कारण महामाया फ्लाई ओवर से सेक्टर 37 की ओर डायवर्ट किया जाएगा। यह यातायात सैक्टर 37 से अटटापीर चौक, रजनीगंधा चौक, सैक्टर 15 गोलचक्कर चौक से जा सकेगा।

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर आने वाले मार्ग पर दलित प्रेरणा स्थल गेट नं0-04 पर ट्रैफिक बढ़ने पर फिल्मसिटी फ्लाई ओवर से सेक्टर 18 की ओर यातायात का डायवर्ट कर दिया जाएगा। यह यातायात सैक्टर 18 से रजनीगंधा चौक, सेक्टर 15 गोलचक्कर चौक अथवा सेक्टर 18 अण्डरपास से एलीवेटेड होकर निकाला जाएगा।