Noida

Noida-ग्रेटर नोएडा..अच्छी ख़बर..अब Power Cut से मिलेगी मुक्ति

Spread the love

Noida-ग्रेटर नोएडा में अब नहीं जाएगी बिजली, जानिए क्या है प्लान

Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों के लिए बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि अब नोएडा-ग्रेटर नोएडा (Noida-Greater Noida) में रहने वाले लोगों को पावर कट का सामना नहीं करना पड़ेगा। लोगों को भरपूर बिजली मिलेगी। इसे लेकर बिजली विभाग (Electricity Department) के एक प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। जिसके बाद गौतमबुद्ध नगर सही तरीके से अब जाकर नो कट जोन सिटी (No Cut Zone City) बन सकेगा।
ये भी पढ़ेंः Noida: कारोबारियों के लिए अच्छी ख़बर..3 स्टार खोलने का मौक़ा

Pic Social Media

पॉवर कट से कैसे मिलेगा छुटकारा

आपको बता दें कि बिजली विभाग में आरडीएसएस (RDSS) के तहत सुधार कार्य के लिए केंद्र को 1,633 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था। केंद्र सरकार के इन प्रस्ताव पर 1,313 करोड़ रुपये से अधिक के बजट को मंजूरी प्रदान कर दी है। इस राशि का प्रयोग नए सबस्टेशन बनाने, नेटवर्क सुधारने, नए ट्रांसफार्मर लगाने और भूमिगत केबल बिछाने में होगा।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jaypee Wish Town में ज़बरदस्त बवाल..वजह जान हैरान होंगे

सही होगी बिजली व्यवस्था

नोएडा (Noida) में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए केंद्र सरकार ने पुनर्गठित वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) को मंजूरी प्रदान की है। बता दें कि केंद्र सरकार के पास सिस्टम अपग्रेड के लिए स्काडा योजना है। इसमें प्रमुख कार्य बिजली वितरण नेटवर्क की निगरानी और नियंत्रण करना है। यह सिस्टम सबस्टेशनों से मिले आंकड़ों के आधार पर काम करता है। इस योजना के लिए केंद्र सरकार को 1633 करोड़ रुपये का प्रस्ताव गया था।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

1,313 करोड़ रुपये से अधिक का बजट को मिली मंजूरी

केंद्र सरकार ने इस योजना के लिए 1,313 करोड़ रुपये से ज्यादा के बजट को स्वीकृति प्रदान की है। इस राशि का प्रयोग नए सबस्टेशन बनाने, नेटवर्क सुधारने, नए ट्रांसफार्मर लगाने और भूमिगत केबल बिछाने में होगा।