Noida

Noida: कारोबारियों के लिए अच्छी ख़बर..3 स्टार खोलने का मौक़ा

Spread the love

Noida: लग्जरी होटल के लिए प्राधिकरण की खास योजना, पढ़िए पूरी खबर

Noida News: नोएडा के कारोबारियों के लिए बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में पर्यटन और निवेश को बढ़ावा देने के लिए प्राधिकरण 6 योजना बनाने की योजना लाया है। प्राधिकरण की इस योजना में 3 होटल बजट श्रेणी के और 3 होटल थ्री स्टार रेटिंग (Three Star Rating) के बनेंगे। योजना के अनुसार यह प्लाट सेक्टर 93बी, 105, 135 और 142 में स्थित है। प्राधिकरण (Authority) के मुताबिक सेक्टर 93बी में विशेष रूप से बजट होटलों के लिए तीन प्लॉट (Three plots) आवंटित किए गए हैं। इनमें से दो प्लाट 2,000 वर्गमीटर के हैं, जिनका आरक्षित मूल्य 44.08 करोड़ रुपए प्रति प्लाट रखा गया है।
ये भी पढ़ेंः Panchsheel Hynish: लाखों के फ्लैट लेकर पछता रहे लोग! वजह जान लीजिए

Pic Social media

तीसरा प्लाट इन दोनों प्लॉट से थोड़ा बड़ा 2,090 वर्गमीटर का है। इसका आरक्षित मूल्य 45.61 करोड़ रुपए रखा गया है। यह प्लाट बजट होटल सेगमेंट (Hotel Segment) के लिए है। इस श्रेणी के होटल की डिमांड पर्यटक , व्यापारियों और निवेशक सबसे ज्यादा करते है। वहीं थ्री स्टार रेटिंग होटलों (Three Star Rating Hotels) के लिए सेक्टर 105 में 7,500 वर्गमीटर का प्लाट है। जिसकी आरक्षित कीमत 138.18 करोड़ रुपए तय की गई है। जबकि सेक्टर 142 में 5,200 वर्गमीटर का प्लाट है, जिसकी कीमत 98.83 करोड़ रुपए रखी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लग्जरी होटल के लिए प्लॉट

होटल के लिए सबसे बड़ा प्लॉट 24,000 वर्ग मीटर का है जो सेक्टर 135 में है। जिसका आरक्षित मूल्य 410.70 करोड़ रुपए तय किया गया है। यहां लग्जरी होटल का निर्माण हो सकता है। प्राधिकरण ने जानकारी दी कि 6 होटल प्लाट कुल मिलाकर 42,790 वर्गमीटर में फैले हैं। जिनकी कुल आरक्षित कीमत 781.48 करोड़ रुपए है। आवंटन प्रक्रिया ई-नीलामी के माध्यम से होगी।

ये भी पढ़ेंः Noida Airport के पास 21 लाख में फ्लैट खरीदने का मौक़ा..सिर्फ़ 600 रुपया है रजिस्ट्रेशन चार्ज

9 नवंबर तक कंपनियां डाल सकती हैं बिड

प्लॉट योजना के अनुसार जो भी बोली दाता इसमें शामिल होना चाहते हैं उनकी समस्या या प्रश्नों के उत्तर के लिए 10 अक्टूबर को प्री बिड बैठक आयोजित होगी। 17 अक्टूबर से 9 नवंबर शाम 5 बजे तक कंपनियां बिड डाल सकती है। इसके बाद ई ऑक्शन की प्रक्रिया होगी। अच्छी बात यह है कि इन प्लॉट का फ्लोर एरिया अनुपात (एफएआर) 3 और ग्राउंड कवरेज 40% है, जो उन्हें आधुनिक होटल सुविधाओं के निर्माण के लिए उपयुक्त बनाता है।