Noida: इस पॉश सोसायटी की लिफ्ट में बच्ची और बुजुर्ग फंसे

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Nodia News: देश भर के तमाम शहरों में लगातार लिफ्ट से होने वाले हादसे की ख़बर हर रोज सामने आ रही हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन होता हो जब कहीं कोई लिफ्ट हादसा न होता हो। लोग अपनी जीवन की कमाई लगाकर बड़ी-बड़ी सोसायटी में घर तो ले लेते हैं लेकन समस्यां कम नहीं होती हैं। एक तरफ लोग लाखों करोड़ों रुपए लगाकर अपने सपनों का घर लेते हैं और दूसरी तरफ वो मूलभूत सुविधाओं के लिए जूझते रहते हैं। ज्यादातर सोसायटी में रहने वाले लोग लिफ्ट(Lift) , रजिस्ट्री, बिजली और पानी जैसी तमाम समस्याओं का सामना कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा: रजिस्ट्री और पजेशन को लेकर अच्छी ख़बर


ये भी पढ़ेंः Property News:न्यू नोएडा में गरीब-अमीर सब प्लॉट ले सकेंगे
ताजा मामला नोएडा के सेक्टर-151 जेपी अमन सोसायटी (JP Aman Society) का है। जहां सोसाइटी में अचानक लिफ्ट बंद होने से बच्ची और बुजुर्ग समेत तीन लोग फंस गए। घटना सीसीटीवी में कैद है। निवासियों का आरोप है कि वे अपने बच्चों को लिफ्ट में अकेले आने-जाने नहीं दे रहे हैं। लिफ्ट की हालत बेहद ही खराब है। शिकायत के बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

जेपी अमन सोसायटी के निवासी विपिन त्यागी ने बताया कि उनकी मां, बेटी और पत्नी एन-10 टावर में रहते हैं। 19वें फ्लोर पर जाने के दौरान 15वीं और 16वीं मंजिल के बीच झटके के साथ लिफ्ट बंद हो गई। परिजनों ने मदद के लिए अलार्म बजाया और दरवाजा पीटा, लेकिन समय पर उन्हें कोई मदद नहीं मिल सकी। आवाज सुनकर टावर का गार्ड मदद के लिए पहुंचा और लिफ्ट को खोला। परिवार काफी मशक्कत के बाद लिफ्ट से बाहर निकल पाया। इस घटना में विपिन की बुजुर्ग मां घायल हो गईं और बच्ची घबरा गई।

हर दिन बंद हो जाती है लिफ्ट

एफएमजी जेपी अमन सोसायटी के एओए अध्यक्ष योगेश सिंह ने बताया कि सोसायटी में करीब 15,000 लोग रहते हैं। हर दिन उन्हें लिफ्ट का सहारा लेना पड़ता है। लिफ्ट हर दिन किसी न किसी टावर में बंद हो जाती है। बंद होने के कारण लिफ्ट में लोग अंदर फंस जाते हैं। एफएमजी इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, जिससे किसी दिन गंभीर दुर्घटना हो सकती है और फंसे हुए किसी व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi