Noida एक्सटेंशन की इस सोसायटी में ‘पार्किंग’ को लेकर भिड़ंत

Spread the love

बड़ी ख़बर नोएडा एक्सटेंशन(Greater Noida West) की सोसाइटी श्री राधा स्काई गार्डेन से आ रही है। जहां मंदिर की जगह को लेकर विवाद शुरू हो गया है. निवासियों का आरोप है कि कुछ लोग जबरन मंदिर बनवा के सोसाइटी में अतिक्रमण कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि पार्किंग की जगह पर मंदिर बना दिया गया है इससे सोसाइटी में अव्यवस्था की स्थिति बन रही है। जबकि मंदिर की जगह कहीं और निर्धारित की गई है।

सौ. सोशल मीडिया

इस मामले में सोसाइटी के निवासियों का आरोप है कि भगवान की मूर्ति टावर नंबर T-8 और T-7 के पास रख दी गई है साथ ही अब यहां टीन शेड का टैंपोररी स्ट्रक्चर खड़ा कर दिया गया है. जिससे लोगों को गाड़ी खड़ी करने में दिक्कत हो रही है।

सौ. सोशल मीडिया

सोसाइटी में अभी 2500-3000 लोग रह रहे हैं, तीन टावर ऐसे हैं जिसमें लोग अभी नहीं आए है. जहां मंदिर बना है वहां पर लोगों की कार पार्किंग है. जिसे 5-6 लाख रुपये में लोगों ने खरीदा है. मंदिर बनने के बाद गाड़ियां कहां खड़ी होंगी? इसका जवाब मैनेजमेंट के पास नहीं है। और पूरा बवाल इसी को लेकर है।

READ: Shri radha sky garden-Noida Extension- Protest, khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News