नोएडा-दिल्ली..आज घर से जल्दी निकलें..बोर्ड एग्जाम देने वाले छात्र एडवाइजरी जरूर पढ़ें

Spread the love

Delhi Traffic Advisory: नोएडा दिल्ली के लोगों और बोर्ड एग्जाम (Board Exam) देने वाले छात्रों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि किसानों के आंदोलन के चलते राजधानी दिल्ली की ट्रैफिक व्यवस्था (Traffic Management) पूरी तरह खराब हो गई है। इसी को देखते हुए सीबीएसई (CBSE) ने बोर्ड परीक्षाएं देने जा रहे छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि छात्र परीक्षा केंद्र पर वक्त पर पहुंचने के लिए घरों से जल्दी निकलें। किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में फिलहाल यातायात प्रतिबंध (Traffic Ban) लागू हैं। दसवीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षों की आज से शुरुआत हो रही है। इस साल भारत और 26 अन्य देशों के 39 लाख से अधिक विद्यार्थी इस बोर्ड में शामिल होंगे। दिल्ली में 877 केंद्रों पर 5.8 लाख से ज्यादा विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: फुटओवर ब्रिज को लेकर ज़रूरी ख़बर पढ़ लीजिए

Pic Social media

सीबीएसई द्वारा एडवाइजरी में कहा गया है कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू होगी, इसलिए सभी विद्यार्थियों को सुबह 10 बजे या उससे पहले अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने की कोशिश करना चाहिए। इसमें दिल्ली की मौजूदा स्थिति का हवाला देते हुए यह भी कहा गया है कि संभावना है कि ट्रैफिक संबंधी समस्याएं होंगी जिससे परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में काफी समय लग सकता है। उधर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी नई एडवाइजरी में कहा है कि NH-44 पर सिंघु बॉर्डर ट्रैफिक के लिए सुलभ नहीं है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि नई एडवाइजरी का पालन करें।

किसानों आंदोलन (Farmers Movement) को देखते हुए पुलिस ने सिंघू और टीकरी सीमाओं पर कई स्तर के बैरिकेडिंग लगाकर वाहनों की आवाजाही बंक कर दी, जिससे दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ। दिल्ली और हरियाणा के बीच सिंघू और टिकरी सीमाएं आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हैं जबकि गाजीपुर बॉर्डर पर नियंत्रित तरीके से वाहनों की आवाजाही की अनुमति है। किसानों के दिल्ली मार्च को रोकने के लिए सिंघू सीमा के पास एक गांव में सड़क का एक हिस्सा ही खोदा गया है।

यूपी से लगी अप्सरा और गाजीपुर सीमाएं ट्रैफिक के लिए खुली हैं लेकिन दोनों जगहों पर काफी फोर्स तैनात है। शाहदरा से नोएडा सेक्टर-62 की तरफ यात्रा कर रहे एक यात्री ने कहा कि गाजीपुर बॉर्डर पर यातायात थोड़ा प्रभावित है। मुझे लगा कि यातायात बंद हो सकता है और मैं अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक मार्ग लेने की योजना बना रहा था। हालांकि, गाजीपुर बॉर्डर पर वाहनों की आवाजाही मामूली रूप से प्रभावित हुई है। वहां भारी फोर्स लगी हुई है।
पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर सिंघू सीमा पर यातायात बंद है। पुलिस ने कहा कि हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और अन्य स्थानों के लिए अंतरराज्यीय बसों और भारी मालवाहक वाहनों को बाहरी रिंग रोड से मजनू का टीला होते हुए सिग्नेचर ब्रिज तक और फिर खजूरी चौक से लोनी बॉर्डर से होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल रोड तक जाने दिया जा रहा है।

सिंघु बॉर्डर पर ट्रैफिक बंद है तो इन रास्तों का करें प्रयोग

हरियाणा, पंजाब और हिमाचल के लिए अंतरराज्यीय बसों और वाणिज्यिक ट्रकों को सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक वाया लोनी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल रोड की ओर जाने के लिए मजनू का टीला में आउटर रिंग रोड पर डायवर्जन लेना होगा।
डीटीसी बसों, कार और चार पहिया वाहनों को अलग निर्देश का ध्यान देना होगा। इन वाहनों को मुकरबा चौक से NH-44 की ओर नरेला और सफियाबाद सीमा की ओर जाने के लिए DSIIDC कट पर NH-44 पर निकास संख्या 2 लेना होगा।
आजादपुर मंडी से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले ट्रकों को आजादपुर मंडी से डायवर्जन लेना चाहिए, सर्विस रोड लेकर बाहरी रिंग रोड, हैदरपुर वाटर प्लांट की ओर जाना चाहिए और रोहिणी जेल रोड सेक्टर-18 से बादली मेट्रो स्टेशन होते हुए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाना चाहिए।