Amul Ice Cream

Noida: अमूल ice cream मामले में कोर्ट का बड़ा फ़ैसला

Spread the love

Noida News: अगर आप भी अमूल की आइसक्रीम (Amul Ice Cream) खाने के शौकीन हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपको बता दें कि मुंबई में आइसक्रीम मामले में उंगली निकलने के बाद नोएडा में आइसक्रीम में कनखजूरे निकलना का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया था। इस घटना को लेकर महिला ने दावा किया था कि उनकी आइसक्रीम में कनखजूरा (Centipede) निकला। इसके बाद कई न्यूज चैनलों के लोग वहां पहुंचे और खबरों में खूब चला। अब हाईकोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुनाया है। दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) ने नोएडा की महिला को अपने सोशल मीडिया से पोस्ट भी हटाने का आदेश दिया है, जिसमें उसने अमूल आइसक्रीम (Amul Ice Cream) के टब में सेंटीपीड यानी कनखजूरा पाए जाने की बात कही थी।
ये भी पढ़ेंः Noida में चंडीगढ़ वाला रॉक गार्डन..जानिए कहां बनेगा और क्या होगी खासियत?

Pic Social media

जानिए क्या दिया कोर्ट ने फैसला

आपको बता दें कि हाई कोर्ट ने एक प्रतिबंधात्मक आदेश भी जारी किया, जिसमें उसे अगले आदेश दिए जाने तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस तरह का कोई भी दावा न करने की बात कही। कानूनी कार्रवाई गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ द्वारा शुरू की गई थी, जो अमूल ब्रांड के तहत अपने उत्पादों का विपणन (Marketing) करता है। कोर्ट में कंपनी ने यह तर्क दिया था कि आरोप निराधार है, और इस बात पर जोर दिया कि उनके उत्पादन सुविधाओं में कड़े गुणवत्ता नियंत्रण की वजह से उनकी आइसक्रीम में किसी भी दूसरी वस्तु का मौजूद होना लगभग असंभव के बराबर है। कोर्ट द्वारा महिला को अपने दावे को पुष्ट करने के लिए कई मौके दिए जाने के बाद भी उसने कानूनी कार्यवाही में भाग नहीं लिया और न ही उसने विवादित आइसक्रीम टब की जांच करने की अनुमति दी।

ये भी पढे़ंः Greater नोएडा-दिल्ली से मेरठ-हरिद्वार जाने वाले खबर जरूर पढ़ें

अमूल के पक्ष में फैसला

इसको देखते हुए कोर्ट ने अमूल के पक्ष में अपना फैसला सुनाया, जिसमें कंपनी के सख्त सुरक्षा मानकों और प्रक्रियाओं का पालन करने पर प्रकाश डाला गया, जो उत्पाद की अखंडता सुनिश्चित करते हैं, जैसा कि उनके आईएसओ प्रमाणन और भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण के साथ द्वारा पुष्टि भी की गई है।

जानिए पूरा मामला

आपको बता दें कि नोएडा के सेक्टर-12 में रहने वाली दीपा ने जानकारी दी थी कि उनके बच्चों ने आइसक्रीम खाने की ज़िद की थी। गर्मी बहुत थी इसीलिए उन्होंने ऑनलाइन ब्लिंकिट (Blinkit) के जरिए से अमूल (Amul) वैनिला मैजिक आइसक्रीम 195 रुपये की मंगाई। जब उन्होंने उसे खोलकर देखा तो उसके अंदर कनखजूरा रेंगता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने ब्लिंकिट को शिकायत की, जिसके बाद ब्लिंकिट की ओर से उन्हें पैसे रिफंड भी हो गए। ब्लिंकिट कस्टमर केयर ने कहा कि अमूल के मैनेजर उनसे कांटेक्ट करेंगे लेकिन अभी तक अमूल की तरफ से कोई रिप्लाई नहीं आया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से पर फूड विभाग की टीम ने जांच के लिए सैंपल भेजा। फूड विभाग की एक टीम ने पीड़ित महिला के घर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेने के बाद फूड विभाग ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म के उस स्टोर पर पहुंच गई। वहां से आइस्क्रीम के सैंपल लिए और जांच के लिए भेजा था।