FLat खरीदार को बतौर जुर्माना 16 लाख रुपए देगा Noida का ये बिल्डर

Spread the love

Jyoti Shinde,Editor

लोग अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करके फ्लैट या घर खरीदते हैं ताकि बाकी की जिंदगी सुकून से गुजारी जा सके। लेकिन कई बार वो बिल्डर की धोखाधड़ी का शिकार होते हैं।

ये भी पढ़ें: Delhi Dwarka Expressway: को लेकर बड़ी ख़बर

pic-social Media

और पैसे खर्चने के बाद भी समय पर फ्लैट नहीं मिलता। ऐसी ही ख़बर नोएडा सेक्टर-78 स्थित सोसायटी महागुन मजेरिया(Mahagun Mezzaria) से आ रही है।

ये भी पढ़ें: Noida-Greater Noida के 88 बिल्डरों को नोटिस

जहां फ्लैट में देरी पर बिल्डर को फ्लैट खरीदार को बतौर जुर्माना 16 लाख रुपए अदा करने पड़ा। Uttar Pradesh Real Estate Regulatory Authority (RERA),  के मुताबिक फ्लैट खरीदार ने 2017 में महागुन मजेरिया में 1.35 करोड़ रुपए खर्च करके फ्लैट बुक करवाया था। बिल्डर ने 2018 में ही फ्लैट देने का वादा भी किया था। लेकिन वादा पूरा हुआ नहीं। बाद में खरीदार ने रेरा से संपर्क किया। यूपी रेरा ने सभी पक्षों की सुनवाई के बाद घर खरीदार के पक्ष में फैसला सुनाया।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi