Noida

Noida: नोएडा के बीचोंबीच बनेगा घने जंगल में बनेगा ‘ब्रह्मसरोवर’, बोटिंग से लेकर कई सुविधाएं

Spread the love

Noida में बनने जा रहा है घने जंगल में ब्रह्मसरोवर, मिलेगी कई सारी सुविधाएं

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। नोएडा के लोग घने जंगल में ब्रह्मसरोवर (Brahmasarovar) में बोटिंग से लेकर कई सुविधाएं का लाभ ले सकेंगे। आपको बता दें कि नोएडा सेक्टर-167 में घने जंगल से घिरा ब्रह्मसरोवर (Brahmasarovar) बनेगा। ब्रह्मसरोवर में बच्चों के साथ पूरा परिवार भी मस्ती कर सकेगा। इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने सलाहकार कंपनी का चयन कर लिया है। कंपनी इस सप्ताह प्राधिकरण के मुख्य कार्यपाल अधिकारी डॉ. लोकेश एम को अपना फाइनल प्रेजेंटेशन सौंपेगी। डिजाइन अप्रूव होने के बाद निर्माण के लिए टेंडर जारी कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ेंः Noida-Greater नोएडा में 9 चौकी प्रभारियों के तबादले..देखिए लिस्ट

Pic Social media

हरियाली ही हरियाली होगी

नोएडा में 29 हेक्टेयर क्षेत्रफल में पूरा प्रोजेक्ट तैयार किया जाएगा। 18 हेक्टेयर में घना जंगल बसाया जाएगा। उसके बीच में 4 हेक्टेयर में सरोवर और 7 हेक्टेयर में रिक्रिएशनल एक्टिविटी (Creational Activity) होगी। जिसमें फूड कोर्ट, वाकिंग ट्रैक, एम्फीथियेटर को शामिल किया जाएगा। यहां आने वाले लोगों को प्रकृति हरियाली का भी आनंद मिलेगा। इसका टिकट होगा या नहीं इस पर बारे में अभी फैसला नहीं हुआ है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सरोवर में कर सकेंगे बोटिंग

ब्रह्मसरोवर के बीच में ही एक कमल के आकार का एक फाउंटेन भी लगेगा। इसके साथ ही यहां बोटिंग (Boating) की भी व्यवस्था होगी। संचालक कंपनी बोटों की संख्या तय करेगी। सेक्टर-168 में के 150 एमएलडी के दो एसटीपी से सरोवर में शोधित पानी आएगा। इससे भूजल दोहन नहीं करना पड़ेगा। सीवर के पानी का सदुपयोग हो जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West की इस सोसायटी में लिफ्ट फंसने से मची चीख पुकार

पीपीपी मॉडल से होगा निर्माण

आपको बता दें कि नोएडा में बनने वाले इस ब्रह्मसरोवर को पब्लिक पार्टनर प्राइवेटशिप (पीपीपी) मॉडल पर तैयार किया जाएगा। डिजाइन होने के बाद जो कंपनी इसका निर्माण करेगी संचालन और रखरखाव की जिम्मेदारी उसी के पास होगी। राजस्व के लिए 30 और 70 प्रतिशत का रेशियो रखा जाएगा। यानी कुल आय का कंपनी को 30 फीसद नोएडा प्राधिकरण को देना होगा।

निर्माण लागत निकालने के लिए कंपनी यहां फूड कोर्ट, कैफेटेरिया, बोटिंग के साथ विज्ञापन के राइटस ले सकती है। हालांकि उसे ज्यादा कंस्ट्रक्शन नहीं करने दिया जा सकता। क्योंकि इसका लैंड यूज ग्रीन बेल्ट है।

6-8 महीने में बनकर हो जाएगा तैयार

प्राधिकरण के मुख्य कार्यपाल डॉ. लोकेश एम के निर्देश पर सलाहकार कंपनी इस सरोवर का डिजाइन बना रही है। इसे तरह डिजाइन किया जा रहा है जिससे निर्माण में खर्च होने वाली लागत लगभग 40 करोड़ के आसपास ही रहे। फाइनल एप्रूवल के बाद इसका निर्माण शुरू होगा। जिसे 6 से 8 महीने में पूरा करना होगा।