Noida: जेवर एयरपोर्ट पर सस्ते में अथॉरिटी के प्लॉट..जानिए स्कीम

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

अगर आप भी फ्लैट की जगह ज़मीन लेकर घर बनाना चाहते हैं तो ये ख़बर आपके लिए है। क्योंकि बहुत जल्द यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट(Noida Internation Airport) पर प्लॉट स्कीम लेकर आ रही है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West: महागुन मंत्रा की जानलेवा लिफ़्ट!

pic-social media

दरअसल, यमुना अथॉरिटी अगले सप्ताह जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नज़दीक रेजिडेंशियल प्लॉट स्कीम ( Yeida Plot Scheme) को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। यमुना अथॉरिटी ने यूपी रेरा में इस योजना को लेकर के आने के लिए आवेदन दिया है। वहीं इसे जल्द से जल्द रेरा की मंजूरी मिलने की भी उम्मीद है। आवासीय प्लॉट्स के अलावा इंडस्ट्रियल भूखंडों का आवंटन भी किया जाएगा।

बताते चलें की यमुना अथॉरिटी इस हाउसिंग स्कीम में चार कैटेगरी के प्लांट्स को पेश करेगी, वहीं कैटेगरी क्षेत्रफल के आधार पर निर्धारित की गई है। इन प्लांट्स का क्षेत्रफल 120 वर्ग मीटर , 162 वर्गमीटर, 200 वर्गमीटर और 300 वर्गमीटर कुल रखा गया है। ये आवासीय प्लांट यमुना सिटी के सेक्टर 16 , सेक्टर 17 , सेक्टर 18 , सेक्टर 20 और सेक्टर 24 में होंगे।

जानिए क्या होगी कीमत
जानकारी के मुताबिक, पिछले सप्ताह हुई बोर्ड बैठक में हाउसिंग स्कीम लॉन्च करने के प्रस्ताव को रखा गया था, जिसे मंजूरी भी मिल गई। इन प्लांट्स का आवंटन दर 24,600 रुपए प्रति वार्गमीटर है। वहीं, आवेदकों को इस बार एकमुश्त भुगतान भी करना होगा। इस बार 50 फीसदी कुल भुगतान और किस्तों में भुगतान का विकल्प आवेदकों को नहीं मिलेगा।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News – Top news-Latest Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi