Noida

Noida: News चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार के साथ छेड़छाड़

Spread the love

Noida सेक्टर 18 के DLF मॉल के पास की घटना

Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा से हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। नोएडा (Noida) में एक बार फिर सरेराह छेड़छाड़ की घटना सामने आई है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) के सबसे बिजी और 24 घंटे चहल-पहल वाले सेक्टर 18 (Sector 18) में एक महिला पत्रकार (Female Journalist) से बाइक सवार लड़कों ने छेड़छाड़ की। महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया के माध्यम से घटना के बारे में बताते हुए कहा है कि बीते रविवार को भी सेक्टर 18 में ही उसके साथ इस तरह की घटना हुई थी। इसके अलावा राजीव चौक मेट्रो स्टेशन (Rajiv Chowk Metro Station) पर भी एक लड़के ने उनसे मोबाइल नंबर मांगा था। नोएडा पुलिस सेक्टर 18 में छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों की खोज करने में लग गई है।
ये भी पढ़ेंः Jaypee के फ्लैट खरीदार बुरे फंसे! पढ़िए क्या है पूरा मामला?

Pic Social Media

एक निजी न्यूज चैनल में काम करने वाली महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया (Social Media) पर अपने संग हुई घटना के बारे में बताते पोस्ट किया कि मैं नोएडा सेक्टर 18 में डीएलएफ मॉल के पास कैब के आने का इंतजार कर रही थी। उसी दौरान बाइक गुजरी और पीछे बैठे शख्स ने हाथ दिखाया और पूछा क्या रेट लेगी। वह रुका भी नहीं और सबकुछ कुछ ही सेकंड में हो गया। शुक्र है मैं घर सुरक्षित आ गई।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

महिला पत्रकार ने आगे कहा कि उसके साथ सेक्टर 18 में ही एक सप्ताह में ऐसी दूसरी बार छेड़छाड़ की घटना हुई है। रविवार को भी दिनदहाड़े एक लड़के ने बीच रास्ते रोक लिया था। पीड़िता ने पिछली घटना के बारे में बताते हुए कहा कि पिछले रविवार को दिन में मैं सेक्टर 18 मेट्रो स्टेशन (Sector 18 Metro Station) की तरफ जा रही थी। उसी दौरान अचानक एक शख्स आया और मुझे हेलो कहा। मैं चौंकी नहीं, तब मुझे लगा कि वह मेरा कोई जानने वाला होगा। लेकिन मैं गलत थी। उसने कहा चौंकिए मत, शांत हो जाइए। मैंने आपको चलते देखा, आप मुझे बहुत अच्छी लगीं। तो मैंने सोचा रोककर बात ही कर ली जाए। क्या पता कोई चांस बन जाए। पत्रकार ने आगे बताया कि वह वहां से चुपचाप चली गईं और अपने दोस्त को फोन करके कहा कि जब तक मेट्रो स्टेशन ना पहुंच जाऊं बात करते रहो।

ये भी पढ़ेंः Noida: Jewar Airport के पास प्लॉट का आवेदन करने वाले बुरे फंसे!

महिला पत्रकार ने आगे बताया कि एक महीने में वह तीन बार छेड़छाड़ की शिकार बनी। नोएडा के अलावा दिल्ली (Delhi) में राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर भी एक अजनबी ने पास आकर उनसे मोबाइल नंबर मांगा। पीड़िता ने कहा कि वह इस बात को लेकर रक्षात्मक नहीं होंगी कि समय क्या था और कपड़े क्या पहने थे। क्योंकि यह सब मायने नहीं रखता है। बहुत सी महिलाएं लगातार इस तरह के डर में जी रही हैं।
पत्रकार ने कहा कि उसे एसीपी प्रवीण सिंह ने फोन किया था और ऐक्शन लेने की बात कही है। पीड़िता ने कहा कि यह कानून व्यवस्था से अधिक यह सांस्कृतिक मुद्दा है, लेकिन नोएडा पुलिस ने केस को अपन हाथ में लिया है।