इंग्लैंड में लॉंच हुआ नीलम झा का booktube.in

Spread the love

पार्क मीडिया और होली वाटर पब्लिकेशन की निदेशक नीलम झा किताबों की एक अनोखी दुनिया लेकर आईं हैं। इसी साल वसंत पंचमी के दिन यानी सरस्वती पूजा के अवसर पर BookTube की वेबसाइट और यूट्यूब चैनल को इंग्लैंड से लांच किया गया। लांच के 24 घंटे के अंदर इस चैनल को 1000 से ज्यादा लोगों ने सब्सक्राइब किया है। ये यूट्यूब चैनल और वेबसाइट एक अलग किस्म का प्रयास है। डिजिटल मीडिया के इस दौर में अभी तक इस तरह की कोशिश देखने को नहीं मिली है। नीलम झा इस वेंचर की फाउंडर हैं और पृथु शांडिल्य को-फाउंडर हैँ। पृथु अभी 11 वीं के छात्र हैँ।

BookTube के जरिए आपको गांधी से लेकर मलाला यूसुफजई तक, प्रेमचंद से लेकर नए लेखकों की किताबों के दिलचस्प हिस्से से आपको रु-ब-रू कराया जा रहा है। इस चैनल के जरिए अभी पांच भाषाओं, हिन्दी, अंग्रेजी, बांग्ला, मैथिली और भोजपुरी की पुस्तकों के दिलचस्प हिस्सों और किस्सों का पाठ किया जा रहा है। जहां नीलम झा इस चैनल पर खुद हिन्दी के साथ मैथिली और बांग्ला की किताबो की जानकारियां दे रही हैँ वहीं पृथु अंग्रेजी भाषा की किताबों के दिलचस्प हिस्से अनोखे तरीके से सुना रहे हैँ। साथ ही वरिष्ठ पत्रकार और लेखक अनुरंजन झा हिन्दी और भोजपुरी भाषा की किताबों का पाठ कर रहे हैं। किताब का पाठ करने के साथ साथ किताबें कहां से मिलेंगी, कितने में मिलेंगी और प्रकाशक कौन है जैसी तमाम जानकारियां भी श्रोताओं को दी जा रही हैँ। ये सारी खूबियां इस चैनल को एक अलग स्वरूप देती हैं।

इस भागदौड़ भरी जिंदगी में जहां हम किताबों से दूर होते जा रहे हैं। नीलम झा एंड फैमिली की booktube.in निश्चित तौर पर युवाओं के लिए बड़ी प्रेरणा है। जिसे सुनकर वो अहम जानकारी हासिल कर सकते हैं। किताबें किसी भी समाज को बेहतर बनाने में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं और इस दिशा में किया जा रहा ये प्रयास निश्चित तौर पर काबिलेतारीफ है।

खबरी मीडिया की तरफ से नीलम झा और पृथु को नए सफर के लिए शुभकामनाएं ।