न्यूज इंडिया ने पुराने कर्मचारियों को मझधार में छोड़ा !

Spread the love

महज 5 महीने पहले धूम-धड़ाके से शुरू हुए नेशनल न्यूज चैनल News India पर संकट के बादल घिरते जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक यहां काम करने वाले कर्मचारी संस्थान से बिल्कुल भी खुश नहीं है। वजह है सैलरी की लेटलतीफी। जिसकी वजह से यहां काम करना उन्हें मुश्किल लग रहा है। यही नहीं जिन्होंने यहां से नौकरी छोड़ दी है या जिन्हें निकाल दिया गया है कंपनी की तरफ से उनकी सैलरी अभी तक नहीं दी गई है। जिससे कर्मचारियों को घर चलाना मुश्किल हो गया है। ऐसे कर्मचारी दोहरी मार झेल रहे हैं। एक तो उन्हें अभी तक नौकरी नहीं मिली दूसरा अपनी सैलरी के लिए उन्हें न्यूज इंडिया के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कंपनी HR Rules And Regulation को follow नहीं कर रही है। एक तरफ पुराने लोग सैलरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं वहीं नए निजाम के आने से कंपनी ने धड़ाधड़ भर्तियां चल रही है। जिससे नौकरी छोड़ चुके/निकाले गए कर्मचारी बेहद खफा हैं और वो अदालत का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रहे हैं। वरिष्ठ पत्रकार विजय त्रिवेदी न्यूज इंडिया के नए Editor in chief बनाए गए हैं जिससे यहां काम किए हुए लोगों की उम्मीदें बढ़ गई है। उम्मीद है कि विजय त्रिवेदी पुराने कर्मचारियों को इंसाफ दिलवाएंगे और इनकी रूकी हुई सैलरी दिलवाने में मदद करेंगे।

READ :  News IndiaKhabri media, Breaking NewsTv MediaLatest hindi NewsNews Update, Journalist, Journalism,Employee , TV Channel, vijay trivedi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *