DD फ्री डिश की नीलामी में ABP, रिपब्लिक टीवी और इंडिया टीवी शामिल नहीं !

Spread the love

DD फ्री डिश नीलामी के लिए अच्छी ख़बर नहीं है। ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स फेडरेशन’ (News Broadcasters Federation) और ‘न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एंड डिजिटल एसोसिएशन’ (एनबीडीए) ने ‘दूरदर्शन’ के डायरेक्ट टू होम (DTH) प्लेटफॉर्म डीडी फ्रीडिश (DD FreeDish) पर खाली पड़े एमपीईजी-2 स्लॉट (MPEG-2 slots) के आवंटन के लिए चल रही ई-नीलामी में भाग न लेने का फैसला लिया है।

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को भेजे एक लेटर में इन दोनों निकायों का कहना है कि यह नीलामी प्रक्रिया सभी न्यूज और करंट अफेयर्स चैनलों के खिलाफ है।

इस लेटर में यह भी कहा गया है, ‘न सिर्फ कम स्लॉट उपलब्ध कराए गए हैं, बल्कि जिस तरह से नीलामी प्रक्रिया को तैयार किया गया है, उससे हमें अन्य जॉनर की तुलना में नुकसान में रखा गया है।’ लेटर में डीडी फ्रीडिश के तहत व्युअर्स की संख्या की गणना के लिए वैज्ञानिक आधार की कमी की बात भी कही गई है।