क्रिकेट के भगवान सचिन से गुस्सा हुए पड़ोसी, वजह जान हो जाएंगे हैरान

Spread the love

Sachin Tendulkar: क्रिकेट की दुनियां अपने बल्ले से राज करने वाले सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) को लेकर एक बड़ी और हैरान करने वाली खबर सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा रही है। खबर के अनुसार सचिन तेंदुलकर से उनका एक पड़ोसी (Neighbour) काफी नाराज होकर सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ शिकायत तक कर दी। जिसके बाद क्रिकेट के भगवान को चाहने वाले लोगों ने पड़ोसी को खूब ट्रोल (Troll) किया।
ये भी पढ़ेः क्रिकेट के मैदान पर 11 साल के बच्चे की मौत..सदमे में पेरेंट्स

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
क्रिकेटर के पड़ोस में रहने वाले दिलीप डिसूजा (Dilip D’Souza) नामक X यूजर ने सोशल मीडिया पर उस समय काफी हलचल मचा दी जब उन्होंने खुलासा किया कि तेंदुलकर के बांद्रा स्थित आवास पर चल रहे निर्माण कार्य से भयंकर शोर होता है, जो रात में भी नहीं थमता। पड़ोसियों का आरोप है कि क्रिकेट के भगवान की वजह से उनकी रात की नींद और दिन का चैन खो चुका है। सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर भी की जा चुकी है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के पड़ोसी ने X पर लिखा, “रात के 9 बज रहे हैं और सचिन के बांद्रा वाले घर से सीमेंट मिक्चर और कंस्ट्रक्शन की मशीनों से काफी शोर हो रहा है। ये सुबह से अभी तक आवाजे कर रही है। कृपया आप अपने घर पर काम कर रहे लोगों से उचित समय का पालन करने के लिए कह सकते हैं? आपका बहुत बहुत शुक्रिया।”

उसके बाद पड़ोसी का एक और ट्वीट (Tweet) वायरल हो रहा है। इसमें लिखा, “मुझे सचिन के ऑफिस से एक फोन आया है, जो मैंने सोचा भी नहीं था। उन्होंने बताया है कि वो कैसे शोर-शराबे को कम करने के लिए काम कर रहे हैं और काम करने वाले लोगों से बात कर रहे हैं। मैंने शोर मचाने वाले लोगों के बारे में उतना बताया, जितना मैं बता सकता था।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेः IPL के बीच मोदी के मंत्री ने की छक्कों की बरसात, देखते रह गए क्रिकेट प्रेमी
सोशल मीडिया (Social Media) पर लोग इस पोस्ट के बाद लोग हमेशा की तरह दो गुट में बंट चुके हैं। कुछ लोगों का कहना है कि दिलीप डिसूजा का यह बस एक पब्लिसिटी स्टंट (Publicity Stunt) है तो वहीं कुछ लोगों ने सलाह दी कि डिसूजा को सचिन तेंदुलकर को टैग करने के बजाए बीएमसी को टैग करना चाहिए था। यह बताना जरूरी हो जाता है कि बृहन्मुंबई महानगरपालिका यानी BMC के नियमों के मुताबिक निर्माण कार्य सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक जारी रखने की अनुमति है।

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के घर की कीमत करीब 75 करोड़ रुपये है। जबकि इंटीरियर पर भी उन्होंने भारी-भरकम पैसा खर्च किया है। सचिन तेंदुलकर ने इंटीरियर डिजाइन पर करीब 25 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि खर्च की है। इस तरह उनके इस घर की कुल कीमत करीब 100 करोड़ रुपये है।