रजिस्ट्री कब होगी और कैसे? बिल्डर पैसे नहीं दे रहा तो कौन वसूलेगा? अधूरे प्रोजेक्ट कैसे बनेंगे? ये वो तमाम अहम सवाल हैं..जिनका जवाब तलाशने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदार एक दशक से इंतज़ार कर रहे हैं। इस बात का इंतज़ार कर रहे हैं कब बिल्डर उनके फ्लैट का पजेशन देगा। इंतज़ार इस बात का कब उनके फ्लैट की रजिस्ट्री होगी। इंतज़ार इस बात का ..कि कब उन्हें बैंक की EMI और महंगे रूम रेंट से छुटकार मिलेगा।
ग्रेटर नोएडा के फ्लैट खरीदार 50 हफ्ते से ज्यादा समय से नेफोवा के बैनर तले ग्रेटर नोएडा वेस्ट के एक मूर्ति चौक(Ek Murti Chowk) पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस उम्मीद में कि उन्हें अपना घर मिल जाए। लेकिन ना तो बिल्डर और ना ही प्रशासन इस पर कोई संज्ञान लेता दिखाई दे रहा है। इसी के मद्देनज़र नेफोवा ने दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 आवाज़ बुलंद करने की अपील की। 10 दिसंबर दिन रविवार..सुबह 10 बजे। आप भी अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए जंतर मंतर ज़रूर पहुंचें