Nefoma meeting with the CFO

ग्रेनोवेस्ट की हाईराइज सोसाइटी में फायर ऑडिट के लिए नेफोमा ने CFO से की मीटिंग

Spread the love

Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की हाईराइज सोसाइटी (High Rise Society) में फायर ऑडिट करने करवाने के लिए नेफोमा प्रतिनिधि मंडल ने गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) के सीएफओ प्रदीप कुमार (CFO Pradeep Kumar) से मीटिंग कर सोसाइटी के हालात से अवगत कराया।

ये भी पढे़ंः रेस के रोमांच के लिए हो जाइए तैयार..नोएडा में फिर होना जा रहा है Indian MotoGP

नेफोमा ने अपने पत्र में लिखा है ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सैकड़ो हाई राइज सोसाइटी हैं ज्यादातर बिल्डरों ने अपने रसूख के चलते पैसे देकर कागजों में फर्जी फायर एनओसी ली हुई है जबकि धरातल पर बहुत सी सोसाइटी में फायर सेफ्टी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है वहां पर फायर इक्विपमेंट लगे ही नहीं है पाइप अनकंप्लीट है फ्लोर पर सिलेंडर नहीं लगे हुए हैं, लाखों निवासियों की जान माल की सुरक्षा हेतु ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी में फायर ऑडिट करने की गुहार लगाई है ।

नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की सोसाइटी में आग लगने की समस्या निरंतर बढ़ती जा रही है पिछले महीने कई सोसाइटी में आग लगने की घटनाएं हुई जिस सोसाइटी निवासियों में डर का माहौल पैदा हो गया इसलिए आज सीएफओ से मुलाकात करके समिति का ऑडिट करने की बात की गई है।

नेफोमा के मुख्य सलाहकार दीपक दुबे ने जानकारी दी की देविका गोल्ड होम्ज़ सोसाइटी में बिल्डर द्वारा रास्ते को अवरोध किया गया है अगर आग लग जाती है तो फायर की गाड़ी सोसाइटी में घूम ही नहीं पाएगी उन्होंने बिल्डर पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।

ये भी पढे़ंःNoida में चंडीगढ़ वाला रॉक गार्डन..जानिए कहां बनेगा और क्या होगी खासियत?

सीएफओ प्रदीप कुमार ने नेफोमा सदस्यों को आश्वस्त करते हुए कहा कि हमने सोसाइटियों का सर्वेक्षण कराया है कई सोसाइटियों में खामियां पाई गई उनको नोटिस भी भेजा हुआ है कई सोसाइटियों का केस कोर्ट में चल रहा है सोसाइटी निवासियों के साथ मिलकर हम मॉक ड्रिल प्रोग्राम भी आगे करेंगे हमारी कोशिश है की सोसाइटी निवासियों की जान माल की रक्षा और आग लगने से किसी को क्षति न पहुंचे।

मीटिंग में नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान, उपाध्यक्ष अविनाश सिंह, कोषाध्यक्ष उमेश सिहं, मुख्य सलाहकार दीपक दुबे, सदस्य अमित जैन, दीपक अंगरिक्ष आदि मौजूद रहे ।