नवीन पाण्डेय बने ANB National चैनल के एडिटर-इन-चीफ

Spread the love

वरिष्ठ पत्रकार और कई न्यूज़ चैनलों के हेड रह चुके नवीन पाण्डेय ने नई पारी ANB National के साथ शुरू की है। नवीन पाण्डेय को चैनल ने एडिटर-इन-चीफ की बड़ी जिम्मेदारी दी है। नवीन पाण्डेय ने कामकाज भी शुरू कर दिया है।

नवीन पाण्डेय पिछले तीन दशक के पत्रकारिता से जुड़े हुए हैं। 1994 से पत्रकारिता में सक्रिय नवीन जी दैनिक जागरण में रिपोर्टर और उपसंपादक रहे। 1999 में अमर उजाला के साथ जुड़ने के बाद उन्होंने सिटी इंचार्ज जैसा महत्वपूर्ण पद संभाला। 2002 में टेलीविजन पत्रकारिता में आए और पिछले 22 साल से टीवी में बने हुए हैं। इस दौरान उन्होंने सहारा समय, पी-7 न्यूज़, ज़ी न्यूज़, इंडिया टीवी में लंबी पारी खेली।

वे जनतंत्र टीवी चैनल, रियल4 न्यूज़, सुदर्शन न्यूज़, चैनल वन में मैनेजिंग एडिटर रहे। लेखनी के धनी नवीन जी ने प्रिन्ट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल तीनों ही माध्यमों में महारत हासिल की है। ‘नवीन निष्कर्ष’ के नाम से उनका वीडियो ब्लॉग भी खासा पसंद किया जाता है। ANB National में ‘राष्ट्रधर्म’ के नाम से उनका एंकर शो चर्चित है। चैनल टाटा स्काई, एयरटेल और डिश के अलावा जियो डिजिटल पर भी प्रसारित होता है।

ख़बरीमीडिया की तरफ से नवीन पाण्डेय को नई पारी के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं

READ: : Naveen Pandey-khabrimedia-Media Jobs, Digital Media, Khabri media, Breaking News, Tv Media, Latest hindi News, News Update, Journalist, Journalism