Railway Stations

UP के 8 Railway Stations के नाम बदले..लिस्ट देख लीजिए

Spread the love

यूपी के इन 8 Railway Stations के बदल गए नाम

UP News: उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एक बार फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 8 रेलवे स्टेशनों (Railway Stations) के नाम बदले गए हैं। जिन्हें जिले के धार्मिक पहचान और महापुरुषों के नाम पर स्टेशनों के नए नाम दिए गए हैं। इन 8 स्टेशनों में जायस स्टेशन, अकबरगंज स्टेशन (Akbarganj Station), फुरसतगंज रेलवे स्टेशन, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन, निहालगढ़ स्टेशन, बनी रेलवे स्टेशन (Bani Railway Station), मिसरौली स्टेशन और कासिमपुर हॉल्ट स्टेशन (Kasimpur Halt Station) शामिल हैं।

ये भी पढ़ेंः ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे’..CM Yogi

यहां देखिए पूरी लिस्ट

Pic Social media

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने जायस स्टेशन का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ धाम कर दिया है। इसी तरह अकबरगंज स्टेशन का नाम नाम बदलकर अब मां अहोरवा भवानी धाम किया गया है। फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर तपेश्वर धाम, वारिसगंज हाल्ट स्टेशन का नाम नाम बदलकर अब अमर शहीद भाले सुल्तान किया गया है।
निहालगढ़ स्टेशन का नाम बदलकर अब महाराजा बिजली पासी स्टेशन (Maharaja Electricity Pasi Station), बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस स्टेशन कर दिया गया है, मिसरौली स्टेशन का नाम नाम बदलकर मां कालिकान धाम किया गया है। वहीं, कासिमपुर हाल्ट स्टेशन का नाम बदलकर जायस सिटी किया गया है।

ये भी पढे़ंः CM मोहन का ऐलान..इतनी गायों पर सब्सिडी और दूध उत्पादन पर मिलेगा बोनस

Pic Social Media

पहले भी बदले गए थे नाम

आपको बता दें कि पिछले साल यानी 2023 में भी उत्तर प्रदेश के कई रेलवे स्टेशनों के नाम में बदलाव किए गए थे। इनमें उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का प्रतापगढ़, अंतू और बिशनाथगंज था। प्रतापगढ़ (Pratapgarh) का नाम बदलकर मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन और अंतू का नाम बदलकर मां चंद्रिका देवी धाम अंतू किया गया था। वहीं, बिशनाथगंज का नाम बदलकर शनिदेव धाम बिशनाथगंज कर दिया गया था।
इसके साथ ही झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन किया गया था और फैजाबाद, इलाहाबाद, मुगलसराय स्टेशन का नाम भी बदला जा चुका है। झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन हो गया है। फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर अयोध्या कैंट कर दिया गया है। इसको लेकर यूपी सरकार की तरफ से अधिसूचना भी जारी की गई थी।

Pic Social Media

2018 में बदला गया था इलाहाबाद का नाम

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने साल 2018 में इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज कर दिया था। इस शहर का नाम बदलने के साथ ही रेलवे स्टेशनों के नाम भी बदले गए थे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सीएम बनने के बाद सूबे में सबसे पहले मुगलसराय स्टेशन का नाम बदला।
अगस्त 2018 में मुगलसराय स्टेशन का नाम बदलकर पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन किया गया था। इसके साथ ही मुगलसराय तहसील को पंडित दीन दयाल उपाध्याय तहसील कर दिया था। कानपुर के पनकी स्टेशन का नाम पनकी धाम कर दिया था।