1 लाख रुपये का म्यूचुअल फ़ंड बन गया 30 लाख..सचमुच बेजोड़

Spread the love

Mutual Fund: अगर आप भी अपने पैसों को सही जगह निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए। आपने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) के बारे में तो जरूर ही सुना होगा। म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करना सही है, यह लोगों को कहते हुए भी सुना होगा। कई ऐसे म्यूचुअल फंड हैं जिन्होंने इस वाक्य को न सिर्फ सच साबित किया है, बल्कि लंबी अवधि में बंपर रिटर्न भी दिया है। आपको बता दें कि एक ऐसे ही म्यूचुअल फंड- सुंदरम मल्टी कैप फंड (Sundaram Multi Cap Fund) के बारे में, जिसने लॉन्चिंग से अबतक धमाकेदार रिटर्न (Return) दिया है। लाइवमिंट के अनुसार, सुंदरम मल्टी कैप म्यूचुअल फंड ने 25 अक्टूबर 2000 को अपनी लॉन्चिंग के बाद से 15.6 प्रतिशत हर साल की सीएजीआर (CAGR) से वृद्धि की है, जिससे 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर आज 30 लाख रुपये हो गया है। आपको बता दें कि सुंदरम मल्टी कैप फंड अक्टूबर 2000 में आम निवेशकों के लिए लॉन्च किया गया था।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः इन कामों के लिए कभी भी ना लें पर्सनल लोन..मुसीबत बढ़ जाएगी!

Pic Social Media

इस तरह बढ़ा रिटर्न

बता दें कि मल्टी कैप म्यूचुअल फंड (Multi Cap Mutual Fund) ऐसी स्कीम है जो इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट में कम से कम 75 प्रतिशत निवेश करती है। इन्हें डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड भी कहते हैं क्योंकि ये बाजार के अलग-अलग सेक्टर और सेगमेंट के स्टॉक में निवेश करते हैं। लाइवमिंट के अनुसार, इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने पिछले एक साल में 39.6 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, इस प्रकार 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 1.39 लाख रुपये हो गया है। अगर किसी ने तीन साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो आज वह 1 लाख का निवेश बढ़कर 1.7 लाख रुपये पहुंच जाता।

यह 1 लाख रुपये का निवेश 16 प्रतिशत का रिटर्न देने के बाद 5 साल में 2.1 लाख रुपये हो गया होगा। और अगर किसी निवेशक ने एक 10 साल पहले 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो निवेश बढ़कर 4.52 लाख रुपये हो जाता। इस योजना में अगर किसी ने 23 साल और छह महीने पहले यानी लॉन्च के समय एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, तो निवेश आज 30 गुना बढ़ गया होता।

ये भी पढ़ेंः टेलीग्राम का लिंक आया और सब बर्बाद..ज़ेवर एयरपोर्ट के कर्मचारी के साथ क्या हुआ?

क्या है फंड का औसत एयूएम

सुंदरम मल्टी कैप फंड का औसत एयूएम (प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां) 2,374 करोड़ रुपये के आस पास है। इस फंड का प्रबंधन दो फंड मैनेजर- सुधीर केडिया और रतीश बी वारियर करते हैं। यह स्कीम कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स और फाइनेंस पर ओवरवेट है। आपको बता दें कि इसके प्रमुख स्टॉक में आरआईएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक शामिल हैं।