Ghaziabad

Ghaziabad में भरोसे का कत्ल..समोसे में निकली मेंढक की टांग

Spread the love

अगर आप समोसा खाने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है।

Ghaziabad News: अगर आप समोसा (Samosa) खाने के शौकीन हैं तो यह आपके लिए जरूरी खबर है। समोसा खाने से पहले चेक जरूर कर लें। यूपी के गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक फेमस स्वीट्स शॉप (Famous Sweets Shop) में बुधवार को हंगामा मच गया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि ग्राहक ने खाने के लिए समोसा खरीदा था। जिसमें मेंढक की टांग (Frog Leg) निकल आई। ग्राहक ने इस घटना की वीडियो बनाई है और दुकान पर जमकर हंगामा किया है। पुलिस ने इस मामले में शॉप संचालक को हिरासत में ले लिया है। पढ़िए पूरा मामला…
ये भी पढ़ेः Ghaziabad में Property हुई महंगी..जानिए कहाँ पर क्या है रेट?

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

आपको बता दें कि ये पूरा मामला गाजियाबाद (Ghaziabad) के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में अभयखंड इलाके का है। यहां एक नामचीन स्वीट्स शॉप है। बुधवार शाम को न्यायखंड क्षेत्र का एक निवासी अमन शर्मा अपने दोस्तों संग इस शॉप पर पहुंचा था। वह और उसके दोस्त कुछ समोसे पैक कराकर ले गए थे। इसके कुछ देर बाद अमन शर्मा वापस शॉप पर आया। उसने बताया कि एक समोसे के अंदर मेंढक की टांग निकली है।

स्वीट्स शॉप के समोसे में मेंढक की टांग निकलने के बाद ग्राहक वापस दुकान पर आया। उसने बकायदा इस घटना की वीडियो बनाई थी। अमन शर्मा और उनके साथियों ने दुकान पर हंगामा शुरू कर दिया। काउंटर पर मौजूद कर्मचारी ने कहा कि गिर गया होगा, ऐसी कोई बात नहीं है। इस पर कस्टमर बिगड़ गए। ग्राहक ने इस घटना की वीडियो बनाई है और दुकान पर जमकर हंगामा किया है।

Pic Social Media

दुकान से समोसे के लिए सैंपल

इस हंगामे की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल कार्यवाही शुरू की। पुलिस ने खाद्य सुरक्षा विभाग को भी सूचित किया। जिसके बाद विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दुकान से समोसे के सैंपल ले लिए।

विभाग के अधिकारी अरविंद यादव (Arvind Yadav) ने बताया कि जांच के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी और दुकानदार को नोटिस जारी किया जाएगा। अमन कुमार ने पुलिस को 112 नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी दी। जिससे पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर दुकानदार रामकेश के खिलाफ 151 की कार्रवाई की। घटना ने शहर के स्थानीय निवासियों में एक अलग ही डर पैदा कर दिया है।

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा से ग़ाज़ियाबाद जाने वालों को जल्द मिलेगी बड़ी ख़ुशख़बरी

बता दें कि हाल के दिनों में खाने के सामान में कोई जानवर, कीड़ा या कोई भी दूषित पदार्थ निकल आने के कई मामले रिपोर्ट किए गए हैं। ऐसे में सावधानी जरूरी है। किसी भी खाद्य पदार्थ को खाने से पहले हमेशा उसकी पैकेजिंग की जांच करनी चाहिए। किसी भी तरह की छेड़छाड़ के शक, जैसे कि फटी हुई और खुली हुई सील, या पैकेज बहुत ही जर्जर और पुराना लग रहा हो, तो खाने के पैकेट और सामान दोनों को अच्छी तरह से जांचना चाहिए। इसके अलावा सामान निर्माता का लोगो, बैच नंबर और सबसे जरूरी मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपायरी डेट पर जरूर गौर करना चाहिए।