MP News: Sanitation workers are no less than soldiers, said on Cleanliness Day – CM Mohan Yadav

MP News: सफाईकर्मी किसी सैनिक से कम नहीं, स्वच्छता दिवस पर बोले- CM Mohan Yadav

Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने कहा कि सफाईकर्मी किसी सैनिक से कम नहीं है। मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि पहले हम 2 अक्टूबर को सिर्फ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री (Former Prime Minister Lal Bahadur Shastri) के जयंती के तौर पर मनाते थे, लेकिन 2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने नेतृत्व में 2 अक्टूबर को स्वच्छता अभियान मनाया। जिसके बाद से पूरा देश 2 अक्टूबर को गांधी (Gandhi) और शास्त्री (Shastri) की जयंती के साथ ही स्वस्छता दिवस मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि जब हम अपने घरों में सो रहे होते हैं, उससे पहले ही स्वच्छताकर्मी काम पर निकल जाते हैं। जैसे सिपाही देश के लिए अपना बलिदान देता है, वैसे ही स्वच्छताकर्मी अपने शहर को साफ रखने के लिए काम करता है। स्वच्छताकर्मियों के इस बड़े काम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सराहा। 

ये भी पढ़ेंः Uttarakhand: कैंप दफ्तर में CM Dhami ने अफसरों संग की हाई लेवल मीटिंग, दिए ये निर्देश

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) ने स्वच्छता को महत्व दिया था। 19 सितंबर को उज्जैन (Ujjain) में देश की राष्ट्रपति के साथ हमने स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया था। मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Mohan Yadav) के मार्गदर्शन में गांधी जयंती के अवसर पर देशभर की पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास अभियान शुरू किया गया है। यह योजना गांव में समावेशी विकास का एक मॉडल बनेगी। आइए, हम सभी इस अभियान में सक्रिय सहभागिता कर सबका साथ- सबका विकास और सबके विश्वास के मंत्र को साकार करें।

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने 250 करोड़ रुपए की लागत की 19 परियोजनाओं का भूमि पूजन किया। स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) और अमृत योजना (Amrit Yojana) के तहत सिंगल क्लिक से भोपाल नगर निगम (Bhopal Municipal Corporation) के लिए तीन स्थानों पर नए वेस्ट ट्रांसफर स्टेशन, दो स्थानों पर सार्वजनिक शौचालय और 125 सीएनजी रोड टू डोर वाहनों को हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने उज्जैन के सफाई मित्रों के खाते में सिंगल क्लिक से प्रोत्साहन राशि ट्रांसफर की। उन्होंने प्रदेश के 2115 सफाई मित्रों को 3-3 हजार की 63.45 लाख की रकम ट्रांसफर की। 

बता दें कि उज्जैन को स्वच्छता में थ्री स्टार मिले थे।