MP News: Mohan Yadav cabinet meeting in Singrampur, will take many important decisions

MP News: सिंग्रामपुर में Mohan Yadav कैबिनेट बैठक, लेंगे कई अहम फैसले

Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार (Mohan Yadav Government) अब ग्रामीण अंचलों में जाकर जनहितकारी निर्णय ले रही है। इसी कड़ी में 5 अक्टूबर (5 October) को दमोह (Damoh) जिले के सिंग्रामपुर (Singrampur) में कैबिनेट बैठक होगी। मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने प्रदेश के समग्र विकास के लिए राजधानी भोपाल (Bhopal) से परे संभागीय और आंचलिक क्षेत्रों में इंडस्ट्री कान्क्लेव (Industry Conclave) के साथ कैबिनेट की बैठकें करने की पहल की है।

इससे पहले मोहन यादव सरकार की कैबिनेट बैठक जबलपुर (Jabalpur) में इसी साल जनवरी (January) महीने में हो चुकी है और अब दमोह जिले के सिंग्रामपुर में होने जा रही है। जिसकी  तैयारी दमोह जिला प्रशासन ने पूरी कर ली हैं। सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक के अतिरिक्त लाड़ली बहना सम्मेलन (Ladli Bahana Conference) का आयोजन भी होगा। इसमें मुख्यमंत्री प्रदेश की लाड़ली बहना योजना (Ladli Bahana Yojana) और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana) की हितग्राही बहनों के खाते में राशि का अंतरण करेंगे।

इस दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बहनों से संवाद भी करेंगे। सिंग्रामपुर और उसके आस-पास स्थित ऐतिहासिक स्थलों का मंत्रि-परिषद के सदस्य भ्रमण भी करेंगे। रानी दुर्गावती (Rani Durgavati) के किले का अवलोकन के साथ रानी मंदिर में पूजा-अर्चना और रानी दुर्गावती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः MP News: सफाईकर्मी किसी सैनिक से कम नहीं, स्वच्छता दिवस पर बोले- CM Mohan Yadav

इस बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि दमोह जिले के सिंग्रामपुर गांव के नजदीक सिंगौरगढ़ का किला है। यह क्षेत्र रानी दुर्गावती की राजधानी के रूप में इतिहास में दर्ज है। वीरांगना दुर्गावती के 500वें जन्मशती वर्ष के अवसर पर उनके सम्मान में सिंग्रामपुर में कैबिनेट बैठक करने का निर्णय लिया गया है।

बता दें कि मुख्यमंत्री (Chief Minister) बनने के बाद मोहन यादव ने सबसे पहले यह निर्णय लिया था कि प्रदेश में नागरिकों की समस्याओं के निराकरण, सुशासन, विकास कार्यों और जन-कल्याणकारी योजनाओं के मैदानी क्रियान्वयन की संभागवार समीक्षा बैठकें होंगी। मुख्यमंत्री ने पहली समीक्षा बैठक 17 सितंबर, 2023 को उज्जैन (Ujjain) मुख्यालय पर ली।