MP News: भोपाल में गरबा कार्यशाला का शुभारंभ, 21 दिनों तक चलेगा कार्यक्रम

Spread the love

MP News: भोपाल में हुआ गरबा कार्यशाला का शुभारंभ

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में गरबा कार्यशाला का शुभारंभ हो गया है। आपको बता दें कि संस्कार भारती जिला इकाई भोपाल, बैठक द आर्ट हाऊस,वर्तिका सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान समिति द्वारा 21 दिवसीय गरबा कार्यशाला का आयोजन महात्मा फुले भवन,बिट्टन मार्केट में किया जा रहा है। गरबा (Garba) शुभारंभ के दिन लोकमाता अहिल्या बाई के कृतित्व पर आधारित शुभ चिन्हों के साथ विशाल रांगोली बनाई गई।

ये भी पढ़ेंः Private Car को टैक्सी की तरह इस्तेमाल करने वाले..ख़बर ज़रूर पढ़ें

रांगोली का निर्माण आनंद नंदेश्वर और रोहित सोनी ने किया। पुरातत्व वेत्ता नारायण व्यास, संस्कार भारती भोपाल की अध्यक्ष अरुणा शर्मा, वर्तिका समिति के संरक्षक विनोद सोनी पौद्दार, बैठक द आर्ट हाऊस की संस्थापिका सुरेखा कांबले, रंजीत निकोसे उपस्थित रहे।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25


बता दें कि गरबा आयोजन में 5 वर्ष से 65 आयु वर्ष तक के प्रतिभागी सम्मिलित हैं। कार्यशाला में मुख्य प्रशिक्षण श्रीमती दुर्गा मिश्रा जी द्वारा दिया जा रहा है। परम्परा गरबा स्टेप्स के साथ प्रतिदिन प्रतिभागी आनंद के साथ प्रशिक्षण ले रहे हैं।