CM Mohan Yadav

MP News: बीना को CM Mohan Yadav ने दी 215 करोड़ की सौगात

Spread the love

MP News: बीना को मिली सौगात, CM Mohan Yadav ने जिला बनाने को लेकर कही ये बात

MP News: मध्य प्रदेश के डॉ. मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बीना (Beena) को ढ़ेरों सौगात दीं। आपको बता दें कि सीएम मोहन यादव बीना दौरे पर पहुंचें। जहां सीएम ने कई सौगातें दी। बीना को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर सीएम ने कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट आने तक का इंतजार करिए। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के अंतर्गत 1574 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। वहीं, बीना में 215 करोड़ के विकास कार्यों का भूमि पूजन भी किया।
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस-AAP पर बरसे CM Nayab Saini..बोले मंसूबे नहीं होंगे पूरे

कई परियोजनाओं का लोकार्पण तो कई का भूमि पूजन सीएम ने किया

सीएम मोहन यादव ने 55 लाख सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थियों को 332.43 करोड़ की राशि इसी दौरान ट्रांसफर की। मुख्यमंत्री मोहन यादन बीना रिफाइनरी में स्थापित किया जा रहे पेट्रोकेमिकल कांपलेक्स के मॉडल का भी अवलोकन किया। बता दें कि, पिछले साल विधानसभा चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिले में 50 हजार करोड़ की लागत से बनाए जा रहे पेट्रोकेमिकल परिसर की आधारशिला रखी थी। इसके साथ ही सीएम डॉ. यादव ने 215.18 करोड़ से अधिक के लगभग 22 मार्गों व निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

ये भी पढ़ेंः Rajasthan News: विदेश दौरे पर अपने साथ व्यापारियों को क्यों ले गए CM Bhajan Lal? पढ़िए पूरी खबर

परिसीमन आयोग की रिपोर्ट का इंतजार

सीएम डॉ. मोहन यादव के इस दौरे पर बीना जिले की घोषणा करने के भी कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन सीएम ने बीना रवाना होने से पहले ही कह दिया कि, हमने परिसीमन आयोग का गठन किया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद जो नए जिले बनेंगे, उसमें बीना जरूर होगा। हालांकि बीना विधायक निर्मला सप्रे ने मंच से बीना को जिला बनाने की मांग जरूर उठाई, इसपर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अपने संबोधन में दौरे से पहले की बात दोहराते हुए कहा कि परिसीमन आयोग की रिपोर्ट आने के बाद बीना सहित प्रदेश में और जिलों का गठन होगा।

सीएम डॉ. मोहन यादव की बीना के लिए अहम घोषणाएं

युवाओं-बेरोजगारों के लिए आईटी पार्क बुंदेलखंड में बनेगा।
एरण में संस्कृति मंत्रालय का उत्सव चालू किया जाएगा।
बीना में पॉलिटेक्निक कॉलेज खुलेगा। पेट्रोकैमिकल्स कोर्स संचालित होंगे।
बीना में नया आईटीआई खोला जाएगा।
बीना नगर पंचायत के नए भवन के लिए 1.30 करोड़ की स्वीकृति।
बीना नगर पालिका विकास कार्य के लिए 5 करोड़ की स्वीकृति।
बीना सिंचाई परियोजना में छूटे सारे 151 गांव इसमें जोड़े जाएंगे
बीना बायपास को मंजूरी, 40 करोड़ की स्वीकृति।
सागर के लिए 301 करोड़ की सड़कों के लिए मंजूरी।
खिमलासा को पूर्ण तहसील बनाया जाएगा
मंडीबामौरा उप तहसील व आवासीय भवन के किए 2 करोड़ की स्वीकृति।
भानगढ़ में उपतहसील भवन के लिए 2 करोड़।
मंडी बामौरा ग्राम पंचायत को नगर परिषद बनाया जाएगा
50 लाख से नया मंडी भवन बनेगा।
बीना में 30 करोड़ की लागत से 100 बिस्तर की नई अस्पताल भवन का निर्माण।
बीना नगर पालिका का विस्तार, 5 करोड़ का नया भवन मंजूर।
इंडोर—आउटडोर स्टेडियम के लिए 3 करोड़ की घोषणा।
परिसीमन आयोग के बाद जो नए जिले बनेंगे उनमें बीना भी शामिल होगा।

बीना विधायक की मांगे

बीना विधायक निर्मला सप्रे ने मुख्यमंत्री मोहन यादव के सामने बीना को जिला बनाने की मांग रखने के साथ कई मांगे रखी। जिसमें बीना सिंचाई परियोजना, महाविद्यालय निर्माण के अलावा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की मांग की। विधायक ने बीना में 40 किलोमीटर का रिंग रोड, ऐरन को पर्यटन स्थल घोषित करने और नगर पालिका के लिए आधुनिक भवन की डिमांड की। साथ ही मुख्यमंत्री से किसानों के लिए कृषि उपज मंडी का विस्तार करने की मांग की।