MP News: 35 Congress MLAs met CM Mohan Yadav together, discussion started in political circles!

MP News: एक साथ 35 कांग्रेस विधायकों ने CM Mohan Yadav से की मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में होने लगी चर्चा!

Spread the love

MP News: मध्य प्रदेश के राजनीतिक गलियारों में उस वक्त बड़ी हलचल मच गई। जब एक अक्टूबर को राजधानी भोपाल (Bhopal) में कांग्रेस (Congress) के करीब 35 विधायक नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंच गए। इस मुलाकात के बाद सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि मध्य प्रदेश के समग्र विकास के ध्येय के साथ आज (मंगलवार) मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister Office) पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार (Umang Singhar) और कांग्रेस के अन्य विधायकों से प्रदेश व क्षेत्रीय मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई। 

वहीं, उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार कांग्रेस के विधायकों के साथ भेदभाव कर रही है। हमने मुख्यमंत्री (Chief Minister) से कहा है कि वह राज धर्म निभाएं। जिस तरीके से बीजेपी विधायकों को विकास के लिए राशि आवंटित कर रहे हैं उसी तरह कांग्रेस (Congress) विधायकों  को भी फंड दें। उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि हमें भी जनता ने ही चुना है। जनता हमें अपेक्षा करती है कि हम विकास करेंगे। लेकिन, जब हम विकास कार्यों के प्रस्ताव भेजे जाते हैं तो उन्हें स्वीकार नहीं किया जाता। आज प्रदेश में जहां-जहां भाजपा (BJP) विधायक हैं, वहां 15-15 करोड़ रुपए के काम हो रहे हैं। लेकिन, कांग्रेस विधायकों को फंड नहीं दिया जा रहा. इस मामले में दल से उठकर राजनीति होनी चाहिए। मुख्यमंत्री किसी दल के नहीं होते, वे सभी के होते हैं।

ये भी पढ़ेंः Mohan Yadav: अरे भईया! घोटाला करोगे, तो जेल जाओगे ही…CM Mohan Yadav 

उमंग सिंघार (Umang Singhar) ने कहा कि कांग्रेस विधायक दल ने मजबूती से प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से प्रदेश के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा। कांग्रेस ने उनसे कार्रवाई करने की भी मांग की। सरकार प्रदेश में बढ़ रहे महिला अपराधों पर कार्रवाई करे। किसानों को सोयाबीन की 6 हजार रुपए, धान की 3100 रुपए और गेहूं की 2700 रुपए कीमत दें। क्षतिग्रस्त प्रभावित सोयाबीन, मक्का और अन्य फसलों का सर्वे पर मुआवजा दिया जाए। हमने विधानसभा में जल जीवन योजना में घोटाले की बात उठाई थी। आज 3 महीने हो गए हैं। सरकार ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।

वहीं, दूसरी ओर, बीजेपी ने कहा कि पार्टी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास पर चल रही है। मोहन सरकार (Mohan Government) इसी मूलमंत्र पर काम कर रही है। हाल ही में कांग्रेस के विधायकों की बैठक के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह आश्वासन दिया कि विकासशील योजनाओं और सकारात्मक चर्चाओं को भाजपा सरकार हमेशा दलगत राजनीति से ऊपर रखकर प्रदेश के हितों को प्राथमिकता देगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के नेतृत्व में मध्य प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था डबल होगी। 

सभी विधायक वो चाहे कांग्रेस के हों या बीजेपी के, सभी अपनी-अपनी विधानसभाओं का विजन डॉक्यूमेंट बनाएं। पांच सालों मे विकास के मामले में वो अपनी विधानसभा को कहां ले जाना चाहते हैं और उसमें सरकार समान रूप से सारे विधायकों की मदद करेगी।