MP को मिला ब्राण्ड न्यू CM, दो डिप्टी सीएम भी बिलकुल नये

Spread the love

MP News: बड़ी खबर मध्य प्रदेश से आ रही है जहां बीजेपी ने सीएम के नाम का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश विधायक दल के बैठक के बाद सीएम के नाम का ऐलान किया गया है। भाजपा ने बड़ी सियासी चाल चलते हुए मोहन यादव को मध्यप्रदेश का नया मुख्यमंत्री घोषित कर दिया है। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो मोहन यादव (Mohan Yadav) संघ (RSS) के बेहद करीबी नेता माने जाते हैं। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है और नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) को विधानसभा अध्यक्ष बनाया है।

ये भी पढ़ेंः Kashi Viswanath Temple: काशी विश्वनाथ मंदिर में विदेशी भक्तों का सैलाब..2 साल में 16 हजार विदेशी सैलानी पहुंचे

Pic Social media

जानिए कौन हैं मोहन यादव

एमपी के सीएम घोषित हुए मोहन यादव पहले शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के मंत्रिमंडल में उच्च शिक्षा मंत्री थे। इसके साथ ही वे उज्जैन दक्षिण से विधायक भी हैं। मोहन यादव 2013 में पहली बार विधायक बने थे। आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कई दिनों से लगातार सस्पेंस बना हुआ था। विधायक दल की बैठक में मोहन यादव के नाम पर सहमति बन गई है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं।

प्राप्त सूचना के अनुसार शिवराज सिंह चौहान ने ही मोहन यादव के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में किया था। इस ऐलान के साथ ही सभी अटकलों पर विराम लग गया है। अब सूबे की कमान मोहन यादव के हाथों में होगी। आपको बता दें कि विधायक दल की बैठक के दौरान पार्टी दफ्तर के बाहर प्रह्लाद पटेल और शिवराज सिंह चौहान के समर्थक नारेबाजी कर रहे थे। बता दें कि इस अहम फैसले से पहले बीजेपी आलाकमान ने भोपाल में पर्यवेक्षकों की एक टीम भेजी थी। इसमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, आशा लाकड़ा और के. लक्ष्मण के नाम शामिल हैं।

राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा होंगे डिप्टी सीएम

मुख्यमंत्री के साथ ही पार्टी ने सीएम के साथ डिप्टी सीएम के नाम का भी एलान किया है। राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा डिप्टी सीएम होंगे। इसके साथ ही नरेंद्र सिंह तोमर विधान सभा अध्यक्ष होंगे।

बीजेपी की हुई है प्रचंड जीत

बता दें कि मध्यप्रदेश में बीजेपी ने बंपर जीत हासिल की है और कांग्रेस का सूपड़ा साफ करते हुए 163 सीटों पर कब्जा जमाया है। वहीं, कमलनाथ के चेहरे पर चुनावी अखाड़े में उतरी कांग्रेस महज 66 सीटों पर ही सिमट गई।