MotoGP 2023: जानिए रेस की ट्रॉफी कौन ले गया ?

Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
MotoGP 2023: ग्रेटर नोएडा में हो रही MotoGP के फाइनल मुकाबले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भी पहुंचे। फाइनल मुकाबले के विजेता को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मोटो जीपी भारत-2023 के विजेता इटैलियन राइडर मार्को बेजेची (Marco Bezzecchi) को ट्रॉफी दी। इस मौके पर उनके साथ केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) और केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे। इससे पहले सीएम योगी, अनुराग ठाकुर और हरदीप सिंह पुरी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे, जहां उन्होंने दर्शकों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।

ये भी पढ़ेंः MOTO GP में रेस लगाने वाले ये हैं अकेले भारतीय रेसर..

ये भी पढ़ेंः Supertech-1 में भागवत कथा का आयोजन..जमकर झूमे भक्त

फाइनल मुकाबले में पहुंचे खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोटो जीपी का भारत में एक सफल आयोजन होना बहुत कुछ कहता है। भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल उत्पादक भी है। दुनिया में सबसे ज्यादा बाइक भारत में बनाई जाती है। इस तरह के आयोजन के लिए मैं यूपी सरकार और आयोजकों को बहुत बधाई देता हूं। भविष्य में ऐसे और आयोजनों के लिए काम होने चाहिए।

योगी सरकार ने की थी बड़ी तैयारी

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा में बीते शुक्रवार से बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में मोटो जीपी भारत का आयोजन हुआ था। इसे लेकर योगी सरकार ने बड़ी तैयारी की थी। इसके जरिए योगी सरकार प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश की संभावनाएं तलाश रही है। भारत में पहली बार आयोजित मोटो जीपी में हिस्सा ले रहे चालकों ने गुरुवार को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था।
रविवार को हुआ फाइनल रेस का आयोजन
कार्यक्रम में रेडबुल, शेल, बी-विन, बीएमडब्ल्यू, ओकले, मॉन्सटर, मोटुल, टिसॉट, रेपसॉल, पोलिनी, गो प्रो, होंडा, मिशेलिन, एमेजॉन, डीएचएल और पेट्रोनॉस जैसी 275 दिग्गज कंपनियों ने किसी न किसी रूप में भाग ली। यह खेल टू व्हीलर्स इंडस्ट्री को रिप्रजेंट करता है और भारत के साथ एशिया के अधिकांश हिस्सों में इसकी मजबूत स्थिति है। रविवार को वॉर्म-अप के बाद तीनों कैटेगरीज (मोटो-3, मोटो-2 और मोटो जीपी) का फाइनल रेस का आयोजन हुआ।

मार्को बेज़ेची ने की ट्रैक की तारीफ

मूनी VR46 रेसिंग टीम (डुकाटी) के राइडर इटली के मार्को बेज़ेची के लिए सीजन की यह दूसरी जीत है। फैंस के साथ-साथ वह यहां के ट्रैक से भी काफी प्रभावित दिखे। उन्होंने इसकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि यह एक ऐसा ट्रैक है जब मैंने इस पर बाइक राइड किया तो मुझे ये काफी पसंद आया। कुल मिलाकर यह मेरे लिए अच्छा रहा। शारीरिक रूप से मुझे सिर के साथ बेहतर महसूस हुआ, इसलिए दिशा बदलने में कोई समस्या नहीं थी, जैसा कि मिज़ानो में हुआ था।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi