सावधान! सुपरटेक समेत डूबने वाले हैं ग्रेटर नोएडा के 20 बिल्डर !

Spread the love

अगर आप नोएडा-ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी लेने की सोच रहे हैं तो सावधान। क्योंकि नोएडा शहर में सक्रिय डेढ़ दर्जन से अधिक नामचीन बिल्डर डूबने के कगार पर हैं। इन बिल्डरों के प्रोजेक्टस में फ्लैटों की बुकिंग कराने वाले 25 हजार खरीददारों का पैसा फंसा हुआ है। इनमें से अधिकतर को बुकिंग के कई साल बाद भी फ्लैट नहीं मिले हैं और जिन्हें फ्लैट मिले भी हैं उनकी आज तक रजिस्ट्री नहीं हुई है।

डेढ़ दर्जन बिल्डर डूबने के कगार पर

ख़बरीमीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक 20 से ज्यादा नामी-गिरामी बिल्डर पूरी तरह से कंगाल हो चुके हैं। इन बिल्डरों के मामले नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) में चले गए हैं। इन बिल्डरों में सुपरटेक लिमिटेड, अजनारा इंडिया लिमिटेड, रेडफोर्ट प्रा.लि., लॉजिक्स इंफ्राटेक प्रा.लि., टुडे होम्स प्रा.लि., थ्री-सी प्रोजेक्टस प्रा.लि., शुभकामना बिल्डटेक लि., ग्रेनाईट गेट प्रा.लि. जैसी डेढ़ दर्जन से अधिक कंपनियां हैं। इन कंपनियों पर अकेले नोएडा प्राधिकरण का 5 हजार करोड़ से अधिक का बकाया है। एनसीएलटी का फाइनल फैसला आने तक इन बिल्डरों की कंपनियों के चक्कर में फंसे हुए खरीददारों की सांसें अटकी रहेंगी।