Astro Tips: पानी में ये जादुई चीज मिलाकर करें छिड़काव, खिंची चली आएगी माँ लक्ष्मी

Spread the love

नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया

Astro Tips: यदि आप भी ज्योतिष के कुछ उपायों को मानें तो काफी हद तक आर्थिक समस्यायों का हल कर सकते हैं. मान्यता के अनुसार इन्हें मानने से घर में माँ लक्ष्मी जी की कृपा सदैव बनी रहती है. इनमें से एक उपाय है फिटकरी, कहते हैं फिटकरी के इस्तेमाल से आपके जीवन में धन से जुड़ी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं. वहीं दूर-दूर तक नकारात्मक प्रभाव भी दूर हो जाता है. साथ ही साथ संपन्नता भी बनी रहती है. ऐसे में जानिए कि फिटकरी के उन उपायों के बारे में जो धन से जुड़ी समस्या का समाधान करेंगें.

फिटकरी के पानी को मेन गेट पर तो छिड़कें ही साथ ही साथ आप अपनी कार्यक्षेत्र में बैठने की जगह पर भी छिड़कें. लेकिन ये काम ध्यान में रहे कि आपको अकेले में करना है, जब कोई भी आपके आस-पास मौजूद न हो. ऐसा करने से आपको धन का लाभ होगा. वहीं कार्य क्षेत्र में भी लाभ मिलेगा, बनते काम भी सुधर जाएंगें.

फिटकरी के पानी से रोजाना स्नान करने से भी आर्थिक स्थिति पर भी सुधार आएगा. वहीं यदि आप किसी कर्ज में डूबे हैं तो उसका भी निदान होगा. किसी को यदि उधार दिया है तो वो भी आपको वापस मिल जाएगा.

Pic: Social Media

धनप्राप्ति के लिए आपको एक ताम्बे का बर्तन लेना है और उसमें एक टुकड़ा फिटकरी का डाल लेना है. इसके बाद इस पानी को मुख्यद्वार पर छिड़क सकते हैं. इससे हर प्रकार प्रकार का धन दोष दूर हो जाएगा. साथ ही साथ में रुका हुआ धन भी आपको मिल जाएगा.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: घर के सामान की बदल लें दिशा..आएगी खुशहाली

वहीं यदि पति-पत्नी में लड़ाई होती रहती है, या वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा होता है तो पीपल के पत्ते में सिन्दूर लगा लें और सीधे हाथ की पहली ऊँगली में फिटकरी के पानी को छिड़क लें, इसके पत्ते को बेडरूम में रख लें.

अक्सर बुरे सपने यदि आते रहते हैं तो काले बर्तन में फिटकरी के पानी को लें और सोते समय बेड के नीचे रख लें. वहीं, फिटकरी के पानी का छिड़काव मंदिर के आस-पास करते हैं तो इससे हमेसा प्रभु की दृष्टि बनी रहती है और आपकी मनोकामना भी पूरी हो जाती है.

यदि घर में नकारात्मक प्रभाव बना रहता है, तो फिटकरी के पानी को जगह-जगह पर छिड़कते रहें. माना जाता है कि ऐसा करने से गृह दोष दूर हो जाते हैं. माना जाता है ऐसा करने से गृह दोष दूर हो जाते हैं, वहीं सुख-शांति आती है.