Big announcement by Minister Harjot Bains to promote sports in Punjab

पंजाब में खेल को बढ़ावा देने के लिए मंत्री हरजोत बैंस का बड़ा ऐलान

Spread the love

शिक्षा विभाग के खेल विंग के लिए 15 से 17 जुलाई तक ट्रायल

चुने गए खिलाड़ियों को मिलेगी मुफ्त रिहाइश और पढ़ाई, रोजाना 200 रुपए की खुराक भी करवाई जाएगी मुहैया।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार राज्य में खेल को बढ़ावा देने की हर मुमकिन कोशिशों में जुटी है। इन्हीं कोशिशों के तहत अंतर्गत शिक्षा विभाग के स्कूलों में चलते रिहायशी खेल विंग के ट्रायल 15 से 17 जुलाई 2024 तक करवाए जा रहे है। यह जानकारी देते हुए पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने बताया कि इन खेल विंग में चुने गए खिलाड़ियों को मुफ़्त रिहायश और पढ़ाई के साथ-साथ रोज़ाना 200 रुपए की ख़ुराक भी मुहैया करवाई जाएगी।

ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान की किसानों से अपील..खेतों में ट्यूबवेल के पास लगाएं 4 पौधे

शिक्षा मंत्री बैंस अनुसार 15 जुलाई दिन सोमवार को सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल माल रोड अमृतसर में बास्केटबाल ( लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल, सरकारी को-एजुकेशन मल्टीपर्पज सीनियर सेकैंडरी स्कूल पटियाला में बास्केटबाल ( लड़के) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल, खालसा कालेज गर्लज़ सीनियर सेकैंडरी स्कूल अमृतसर में हाकी ( लड़कियाँ) अंडर- 14,17 और 19 साल के ट्रायल, सरकारी हाई स्कूल चचराड़ी ( ज़िला लुधियाना) में हाकी ( लड़के) अंडर- 14 साल के ट्रायल, खालसा को-एजुकेशन सीनियर सेकैंडरी स्कूल बड्डों ( ज़िला होश्यारपुर ) में फ़ुटबाल (लड़के) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल, सरकारी को- एजुकेशन मल्टीपर्पज सीनियर सेकैंडरी स्कूल पटियाला में बाक्सिंग ( लड़के) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल और सिक्ख गर्लज़ हाई स्कूल सिद्धवां खुर्द ( ज़िला लुधियाना) में बाक्सिंग ( लड़कियाँ) अंडर- 17 साल के ट्रायल होंगे।

ये भी पढ़ेः पंजाब सरकार की नेक पहल..अग्निकांड के शिकार पशुपालक को दी बड़ी राहत

इसी तरह 16 जुलाई दिन मंगलवार को श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल तरनतारन में हाकी ( लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल, सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल जरखड़ ( ज़िला लुधियाना) में हाकी ( लड़के) अंडर- 14,17 और 19 साल के ट्रायल, संत अतर सिंह खालसा सीनियर सेकैंडरी स्कूल पालदी ( ज़िला होश्यारपुर) में फ़ुटबाल ( लड़के) अंडर- 14 साल के ट्रायल, सरकारी हाई स्कूल थूही ( ज़िला पटियाला) में कबड्डी नैशनल ( लड़के) अंडर- 14 साल के ट्रायल और श्री गुरु अर्जुन देव सरकारी कन्या सीनियर सकैंडरी स्कूल तरनतारन में जूडो ( लड़कियाँ) अंडर- 14, 17 और 19 साल के ट्रायल होंगे।