नोएडा के इन गांवों तक पहुंचेगी मेट्रो, सीएम योगी ने दिया बड़ा तोहफा

Spread the love

Nodia News: नोएडा के लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने अब नोएडा के कई गांवों को मेट्रो (Metro) का तोहफा दिया है। यूपी सरकार (UP Government) ने कैबिनेट की बैठक में नोएडा के दो गांवों में मेट्रो लाइन बिछाने के प्रस्ताव पर मंजूरी दे दी है। लगभग ढ़ाई किलोमीटर लंबे इस ट्रैक पर सिर्फ दो स्‍टेशन बनाए जाएंगे लेकिन इस ट्रैक से नोएडा के करीब एक दर्जन गांवों को मेट्रो फेसिलिटी मिल सकेगी।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें

ये भी पढे़ंः दिल्ली में किस कारोबारी के 400 करोड़ के घर पर चला बुलडोज़र?

Pic Social media

योगी सरकार (Yogi Sarkar) ने कैबिनेट की बैठक में नोएडा के सेक्टर 51 से ग्रेटर नोएडा के जैतपुर स्थित डिपो तक चलने वाली एक्वा मेट्रो लाइन के विस्‍तार को मंजूर कर दिया है। यह लाइन अब जैतपुर डिपो (Jaitpur Depot) से आगे बोडाकी तक जाएगी। ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में मेट्रो के इस विस्तार के लिए 416.34 करोड़ रुपये का प्रस्‍ताव मंजूर किया गया है।

जानिए कौन कौन से होंगे स्‍टेशन

ग्रेटर नोएडा एक्‍वा लाइन मेट्रो के 2.6 किलोमीटर लंबे इस एलिवेटेड ट्रैक पर सिर्फ दो स्टेशन बनेंगे। पहला जुनपत और दूसरा बोडाकी। हालांकि इन दोनों स्‍टेशनों के आसपास मौजूद पल्‍ला गांव, चिटहेरा, बिसरख, दनकौर, धौलाना, हजरतपुर, बैशपुर, गुलिस्‍तानपुर, रामपुर जागिर आदि को मेट्रो की सुविधा आसानी से मिल सकेगी।

दादरी के लोगों को मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

इन दो स्‍टेशनों के बनने से दादरी के लोगों को भी बेहतर कनेक्टविटी मिल सकेगी। इससे दादरी, गेटर नोएडा और नोएडा से दिल्ली तक के लिए सीधी कनेक्टिविटी होगी। अभी दादरी के लोग अलग-अलग जगहों और वाहनों से एनसीआर के इन शहरों में जाते हैं।

बोडाकी में तैयार हो रही इंडस्ट्रियल टाउनशिप और लॉजिस्टिक हब

बोडाकी के आस-पास के गांवों की जमीन पर मल्टीमॉडल टांसपोर्ट हब, मल्टी मॉडल लाजिस्टिक हब, इंटिग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाई जा रही है। ऐसे में मेट्रो का विस्‍तार यहां तक हो जाने से यहां तक आने जाने में बड़ी राहत मिलेगी। बोड़ाकी के आसपास सात गांवों की 478 हेक्टेयर जमीन पर ये परियोजनाएं विकसित की जाएंगी। इसके लिए लगभग 80 फीसदी जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है।
मेट्रो स्टेशन बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा व उसके आसपास रहने वाले लोगों को पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल के लिए ट्रेनें यहीं से मिल जाएंगी। इसके साथ ही यहां अंतरराज्यीय व स्थानीय बस अड्डा भी बनाए जाने की योजना है।