Budh Gochar 2024

Budh होने जा रहे वक्री..3 राशियों को करेंगे मालामाल!

Spread the love

Budh Gochar 2024: ज्योतिषियों की मानें तो ग्रहों के राजकुमार बुध देव वर्तमान समय में वक्री चाल चल रहे हैं। जल्द ही बुध देव मार्गी होंगे। आपको बता दें कि बुद्धि और व्यापार के दाता बुध ग्रह 12 घंटे बाद कर्क राशि में वक्री होने जा रहे हैं। ऐसे में की उल्टी चाल का प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनका इस समय भाग्य चमक सकता है। साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है।
ये भी पढ़ेः Vastu Tips: काम करने वाले टेबल पर रखें ये चीजें..किस्मत बदलते देर नहीं लगेगी!

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

वृष राशि

बुध ग्रह का वक्री होना वृष राशि के जातकों को अनुकूल सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी गोचर कुंडली के तीसरे भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। साथ ही काम में आपके द्वार की गई मेहनत का अच्छा परिणाम मिलेगा और आपके काम की हर जगह तारीफ भी जाएगी। इस अवधि में अगर आप नौकरी में बदलाव करना चाहते हैं तो आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। वहीं इस अवधि में कारोबारियों को अच्छा लाभ हो सकता है। साथ ही आप लोगों को भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त हो सकता है। वहीं इच्छाओं की पूर्ति हो सकती है।

कन्या राशि

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से इनकम और लाभ स्थान पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है। साथ ही इस दौरान आपकी आय के नए-नए माध्यम बन सकते हैं। वहीं नौकरी पेशा जातक इस अवधि में बुद्धि और कौशल के माध्यम से अधिकारियों को प्रभावित कर पाएंगे और करियर में अच्छी उन्नति भी होगी। साथ ही व्यापारियों को अच्छा धन लाभ हो सकता है। वहीं इस समय आपको निवेश से लाभ होगा।

तुला राशि

आप लोगों के लिए बुध ग्रह का वक्री होना शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है। क्योंकि बुध ग्रह आपकी राशि से कर्म भाव पर वक्री होने जा रहे हैं। इसलिए इस दौरान आपको काम-कारोबार में अच्छी तरक्की मिल सकती है। साथ ही नौकरी पेशा जातकों को इस अवधि में बेहतरीन कौशल की वजह कार्यक्षेत्र में प्रभाव बनेगा। वहीं इस समय आप कोई प्रापर्टी और वाहन खरीद सकते हैं। साथ ही आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। वहीं धन का संचय करने में आप सफल रहेंगे। साथ ही नौकरीपेशा लोगों को कार्यस्थल पर कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है।