Maharashtra Election Results 2024

Maharashtra Election Results 2024 महायुति की आंधी में उड़ गया MVA का तंबू!

Trending महाराष्ट्र राजनीति
Spread the love

Maharashtra Election Results 2024 में महायुति ने जीता चुनाव, महाविकास अघाड़ी को मिली मात्र इतनी सीट

Maharashtra Election Results 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव ने नतीजे सामने आ गए हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक बार फिर से महायुति की सरकार बनने जा रही है। महायुति की आंधी के आगे महाविकास अघाड़ी टिक ही नहीं पाई और 288 में सिर्फ 45 सीटों पर ही जीत हासिल कर पाई। महायुति को 231 सीटें इस बार के चुनाव में मिली हैं। वहीं अन्य के हिस्से में भी 12 सीट आई है। गठबंधन की इस बड़ी जीत पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) ने तमाम मतदाताओं का धन्यवाद किया है। वहीं दूसरी ओर देवेंद्र फडणवीस ने सीएम फेस को लेकर अभी कुछ बोलने से मना कर दिया है। महाविकास अघाड़ी की तरफ से उद्धव कि शिवसेना से सांसद संजय राउत नतीजों से खुश नहीं दिखे। उन्होंने इसपर सवाल उठाया है।

ये भी पढ़ेंः UP उपचुनाव में योगी का डंका..साइकिल हो गई पंचर!

महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों बोले पीएम मोदी

महाराष्ट्र के चुनाव नतीजों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया कि एकजुट होकर हम और भी ऊंची उड़ान भरेंगे! एनडीए को ऐतिहासिक जनादेश देने के लिए महाराष्ट्र के अपने भाइयों-बहनों, खासकर युवाओं और महिलाओं का दिल से आभार… मैं लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि हमारा गठबंधन महाराष्ट्र की प्रगति के लिए काम करता रहेगा।

ये भी पढे़ंः UP News: अयोध्या पहुंचे सीएम योगी, रामलला के किए दर्शन, राजगोपुरम का किया अनावरण

सीएम का फुल फॉर्म चीफ मिनिस्टर नहीं, कॉमन मैन-एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रंचड जीत हासिल करने के बाद सीएम एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और अजित पवार के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा, आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, लोगों ने चुनाव अपने हाथ में लेकर महायुति को भारी जीत दिलाई। उन्होंने बताया कि हमारी सरकार आम आदमी की सरकार थी। मैं पीएम मोदी को उनके अविश्वसनीय समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। महिलाएं, बच्चे और किसान हमारे लिए केंद्र बिंदु थे। हम आम आदमी को सुपरमैन में बदलना चाहते हैं। मेरे लिए सीएम का फुल फॉर्म चीफ मिनिस्टर नहीं, कॉमन मैन है।

महाराष्ट्र चुनाव में जीत के बाद अजीत पवार ने क्या कहा

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रंचड जीत हासिल करने के बाद एनसीपी प्रमुख अजित पवार का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने चुनाव रिजल्ट के बाद देवेंद्र फडणवीस और एकनाथ शिंदे के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे खिलाफ आरोप लगाए गए थे। हमें झटका लगा, हमने कदम उठाए और कुछ योजनाएं लेकर आएं।
उन्होंने आगे कहा कि लाड़की बहिन योजना गेम चेंजर साबित हुई। किसी भी अघाड़ी या गठबंधन को ऐसा जनादेश नहीं मिला। वहीं अपने चाचा शरद पवार वाले विपक्षी महाविकास आघाड़ी ओर से ईवीएम को लेकर उठाए जा रहे सवाल पर कहा, विपक्ष अब बैलेट पेपर की मांग कर रहा है, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान सब ठीक था।

सीएम पद को लेकर नहीं है कोई विवाद

महायुति की जीत के बाद से ही सीएम पद को लेकर खूब खबरें चल रही हैं। इसी बीच देवेंद्र फडणवीस का बयान आया है। देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि सीएम पद को लेकर कोई भी विवाद नहीं है। पहले से तय है कि सभी तीनों पार्टियां मिलकर तय करेंगी। एकनाथ शिंदे, अजीत दादा पवार और हमारे पार्टी अध्यक्ष और हमारे पार्लियामेंट्री बोर्ड से बातचीत होगी और नाम तय होगा।

वानखेड़े स्टेडियम में होगा शपथ ग्रहण समारोह

महायुति की नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह वानखेड़े स्टेडियम में होगा। एक खबर के अनुसार 25 नवंबर को नई सरकार शपथ ले सकती है। इससे पहले 2014 में भी इसी वानखेड़े स्टेडियम में शपथ समारोह आयोजित किया गया था।