24 दिसम्बर 2023 को शाम 6 बजे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक इकोविलेज-1(Supertech Ecovillage-1) एकबार फिर से हर-हर महादेव के जयकारे से गूंज उठा। मौका था ‘सप्रेम सर्वजन मिलन’ का..SOS टीम की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में सैंकड़ों की तादाद में लोग इकोक्लब2 पहुंचे और बाटी-चोखा के साथ हलवे और चाय का लुत्फ़ उठाया।
दरअसल कुछ महीने पहले ही सुपरटेक इकोविलेज-1 के रेजिडेंट्स ने अपनी बुनियादी सुविधाओं को लेकर 40 दिनों तक अपनी आवाज़ बुलंद की थी। जिसमें युवाओं, महिलाओं से लेकर बच्चों और बुजुर्गों ने भी भरपूर साथ दिया था। जिसमें बाद मैनेजमेंट ने कुछ मांगें मान ली..जबकि कुछ अभी तक पेंडिंग है।
रविवार को भी 300 से ऊपर सर्वजन शांतिपूर्ण आंदोलनकारी फिर से “सप्रेम सर्वजन मिलन” के मौके पर एकजुट थे, सबके चेहरे पर खुशी, सुकून और अपनत्व की अनूठी चमक साफ़ झलक रही थी, सबके लिए अनलिमिटेड स्वदिष्ट “लिट्टी/ बाटी चोखा”, “गरम चाय” व “स्वादिष्ट हलुए” का इंतज़ाम था। लोगों ने प्रशंसा कर कर के व्यजंन का तो आनंद लिया।
साथ ही में आपस में बड़े ही प्रेम और सदभाव से मेल मिलाप किये और निश्चय किये कि, यदि इसी प्रकार से सुपरटेक बिल्डर की मनमानी चलती रही, अधूरे कार्य पूर्ण नही हुए, सोसायटी के रखरखाव में सुधार नही हुआ, सिक्योरिटी की स्थिति में सुधार नही हुआ व जल्दी ही फ्लैटों की रजिस्ट्री का रास्ता नही खुलता तो एक बार फिर से पुरजोर ताक़त के साथ, पहले वाले से कहीं ज़्यादा बड़ा “सर्वजन शान्तिपूर्ण आंदोलन” किया जाएगा।