शिवालिक होम्स की पुकार..सुन लो योगी सरकार

Spread the love

यूपिसिडा अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2 की बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स एवम मिगसून ग्रीन मेंशन की ओसी , सीसी एवम रजिस्ट्री की समस्या पिछले 8 वर्षों से लंबित हैं। पिछले 8 वर्षों से सोसायटी के फ्लैट बायर्स घर का रेंट और EMI दोनों भरने पर मजबूर हैं। फ्लैट बायर्स को फ्लैट्स की ओसी ,सीसी एवम रजिस्ट्री में हो रही देरी के कारण अब अपनी मेहनत की कमाई से लिए गए फ्लैट के मालिकाना हक की उम्मीद धीरे-धीरे धुंधली होती जा रही है।

जिला गौतम बुद्ध नगर की अन्य प्राधिकरण (नोएडा,ग्रेटर नोएडा एवम यमुना) के फ्लैट बायर्स की समस्या के संधान के लिए सभी प्राधिकरण, जनप्रतिनिधि एवम शासन स्तर पर भी लगातार प्रयास हो रहा है। और इनसे रिलेटेड जानकारियां समय समय पर मीडिया ,जनप्रतिनिधियों , प्राधिकरण एवम शासन द्वारा फ्लैट बायर्स को दिया जाता रहा है जिससे इन प्राधिकारों के फ्लैट बायर्स को इस मश्ले के समाधान के लिए हो रहे प्रयासों से एक उम्मीद की किरण दिख रही है लेकिन यूपिसिडा अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2 की बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स एवम मिगसून ग्रीन मेंशन के फ्लैट बायर्स को पिछले 8 वर्षों से स्थानीय प्राधिकरण अधिकारियों द्वारा एवम IGRS में किए गए कंप्लेंट के उत्तर में एक हीं जवाब मिलता रहा हैं कि ओसी ,सीसी की फाइल मुख्यालय भेजी गई हुई है और वहां से इस मार्फत जैसे हीं कोई आदेश प्राप्त होगा , उस पर उचित करवाई की जाएगी।
सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2 के सभी फ्लैट बायर्स आप सभी पत्रकार बधुओं से विनम्र निवेदन करते हैं कि कृप्या करके यूपिसिडा अंतर्गत सूरजपुर साइट सी ग्रुप हाउसिंग विस्तार 2 की बिल्डर सोसाइटीज शिवालिक होम्स एवम मिगसून ग्रीन मेंशन की ओसी ,सीसी इश्यू करने में आ रही समस्या पर यूपिसिडा के स्थानीय एवम कानपुर मुख्यालय कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों से बात करके वस्तु स्थिति का पता करने का कष्ट करे एवम इस समस्या को अपने अपने न्यूजपेपर एवम डिजिटल प्लेटफॉर्म पर गंभीरता से उठा कर इस समस्या के समाधान के लिए यूपिसिडा के अधिकारियों पर दबाव बनाने में हमारी मदद करें। जिससे इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान हों एवम हमारे फ्लैट्स की रजिस्ट्री का रास्ता साफ हो और हमें हमारे फ्लैट्स का मालिकाना हक मिल सके।